अयोध्या : 437 कालेजों में जियो टैगिंग का काम पूरा, 18 तक भौतिक सत्यापन

अयोध्या : 437 कालेजों में जियो टैगिंग का काम पूरा, 18 तक भौतिक सत्यापन

अमृत विचार, अयोध्या। आगामी बोर्ड परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा बोर्ड के निर्देशानुसार विद्यालयों की जियो टैगिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का दावा है कि सभी 437 कालेजों की जियो टैगिंग पूरी कर ली गई है। इसके अलावा केंद्र निर्धारण के लिए 18 नवम्बर से जिला …

अमृत विचार, अयोध्या। आगामी बोर्ड परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा बोर्ड के निर्देशानुसार विद्यालयों की जियो टैगिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का दावा है कि सभी 437 कालेजों की जियो टैगिंग पूरी कर ली गई है। इसके अलावा केंद्र निर्धारण के लिए 18 नवम्बर से जिला अधिकारी द्वारा गठित टीम सेंटर बनाए जाने के लिए कालेजों का भौतिक सत्यापन करेगी।

यूपी बोर्ड द्वारा इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर अभी से कवायद शुरू करा दी गई है। बोर्ड की ओर से इसे लेकर बाकायदा समय सारिणी जारी की गई है। जिसके चलते जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बोर्ड परीक्षा की तैयारी लगातार चल रही है। डीआईओएस राजेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि बोर्ड की ओर से निर्धारित नए नियमों और परीक्षा की शुचिता को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्र निर्धारित किए जायेंगे।

उन्होंने बताया कि जिले में 437 कालेज हैं जिनमें 28 राजकीय इंटर कॉलेज, 50 सहायता प्राप्त शेष अशासकीय हैं। उन्होंने बताया कि अवस्थापना व संसाधन की सूचना यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। जिसमें विद्यालयों के बीच दूरी संबंधी जियो लोकेशन की सूचना विद्यालय प्रांगण से मोबाइल एप पर अपलोड की गई है। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति द्वारा भौतिक सत्यापन 18 नवंबर तक कराया जाएगा।

समिति की सत्यापन की आख्या 25 नवंबर तक वेबसाइट पर अपलोड होगी। ऑनलाइन विधि से चयनित परीक्षा केंद्रों की सूची जिला समिति के अवलोकनार्थ वेबसाइट पर आठ दिसंबर तक अपलोड होगी। छात्रों, अभिभावकों, प्रधानाचार्य व प्रबंधकों से आपत्तियां 14 दिसंबर तक मांगी जाएंगी। आपत्तियों का निस्तारण करके आख्या, संस्तुति 20 दिसंबर तक जिला समिति ऑनलाइन अग्रसारित करेगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों को लेकर यदि दोबारा किसी को आपत्ति है तो वह 31 दिसंबर तक परिषद की ई मेल पर आपत्ति भेज सकेगा। परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची सात जनवरी को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड होगी।

यह भी पढ़ें:- अयोध्या: बीएलओ ड्यूटी से गायब 2 शिक्षक व 22 शिक्षामित्रों का रोका गया वेतन