रायबरेली : राजमार्ग पर ब्रेक फेल होने से टकराई डीसीएम , चालक गंभीर

रायबरेली : राजमार्ग पर ब्रेक फेल होने से टकराई डीसीएम , चालक गंभीर

अमृत विचार,रायबरेली। लकड़ी लदी डीसीएम का ब्रेक फेल होने के कारण लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर बड़ा हादसा हो गया है। डीसीएम के आगे चल रहे वाहन से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त डीसीएम में चालक फंस गया , जिसे एक घंटे बाद निकाला गया है। इस हादसे के कारण राजमार्ग पर जाम लग गया था। यह …

अमृत विचार,रायबरेली। लकड़ी लदी डीसीएम का ब्रेक फेल होने के कारण लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर बड़ा हादसा हो गया है। डीसीएम के आगे चल रहे वाहन से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त डीसीएम में चालक फंस गया , जिसे एक घंटे बाद निकाला गया है। इस हादसे के कारण राजमार्ग पर जाम लग गया था।

यह दुर्घटना शहर के सई नदी पुल पर रविवार की सुबह हुई है। लकड़ी लादकर जा रहे डीसीएम का अचानक ब्रेक फेल हो गया। जिससे उसके आगे चल रहे एक ट्रक से डीसीएम टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि डीसीएम का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमे डीसीएम का चालक प्रमोद यादव फंस गया।

हादसे के बाद राजमार्ग का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया था। आवागमन बाधित होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार एक घंटे की मशक्कत के बाद डीसीएम में फंसे चालक को बाहर निकाला ,और उसे गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है ।

उसके बाद दुर्घटनाग्रस्त डीसीएम को सड़क के किनारे किया गया, जिसके बाद राजमार्ग पर आवागमन बहाल हुआ है। तकरीबन दो घंटे तक आवागमन बाधित रहने के कारण राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। आवागमन बहाल होने के बाद भी घंटों तक वाहन रेंगकर निकलते रहे।

यह भी पढ़ें:- हमीरपुर में भीषण सड़क हादसा, लोडर और डंपर की भिड़ंत में तीन की मौत, चार घायल

 

ताजा समाचार