उन्नाव: समाधान दिवस पर हसनगंज में कमिश्नर ने सुनी जनता की समस्याएं

उन्नाव/ हसनगंज, अमृत विचार। उन्नाव की हसनगंज तहसील में आज मंडलायुक्त लखनऊ रोशन जैकब ने जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जनता की समस्याएं सुनी। इस मौके पर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे तथा पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी भी मौजूद रहे और जिसमे विभिन्न विभागों से सम्बंधित कुल 280 शिकायतें प्राप्त हुईं हैं, जिनमें से 17 …
उन्नाव/ हसनगंज, अमृत विचार। उन्नाव की हसनगंज तहसील में आज मंडलायुक्त लखनऊ रोशन जैकब ने जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जनता की समस्याएं सुनी। इस मौके पर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे तथा पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी भी मौजूद रहे और जिसमे विभिन्न विभागों से सम्बंधित कुल 280 शिकायतें प्राप्त हुईं हैं, जिनमें से 17 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को सुनते कमिश्नर रोशन जैकब ने कहा कि तहसील हसनगंज में बहुत ज्यादा शिकायतें मिली हैं । राजस्व विभाग द्वारा अविवादित वरासतों को समय से दर्ज नहीं कराया जा रहा है। इसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि वरासत से सम्बंधित विवादित व लंबित प्रकरण, जिन पर अभी तक कोई कार्रवाही नहीं की गयी है, उन प्रकरणों की जांच हेतु अपर आयुक्त प्रशासन, लखनऊ को जांच हेतु नामित किया गया है। जाँच में जो दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाही की जाएगी।
ऐसी शिकायत भी मिली है कि मेंढ़ बंदी और हद बरारी में कानून गो द्वारा रिपोर्ट लगाने में देरी की जा रही है, जिसकी वजह से हद बरारी के केस काफी समय तक एसडीएम कोर्ट में ही पेंडिंग रहते हैं। वहीं कानूनगो को सख्त निर्देश दिए गए कि हद बरारी में तुरंत रिपोर्ट लगाएं ताकि एसडीएम कोर्ट में पेंडिंग केस जल्द से जल्द निस्तारित हो सकें। थाना औरास में महिला द्वारा 5000 रुपये की रिश्वत लेने तथा थाना हसनगंज में 18 साल की विधवा लड़की जिसको उसके सास- ससुर व घर वालों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है, उसके द्वारा थाने में 7 बार शिकायत की गई, परंतु थाने स्तर से कोई कार्रवाही नहीं की गयी।
इसको लेकर मण्डलायुक्त द्वारा एसपी उन्नाव को जांच कर लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाही करने के निर्देश दिए गए। ग्राम सिधूर के प्रधान द्वारा शिकायत की गई कि ग्राम सभा में पट्टे नहीं हो पा रहे हैं। एसडीएम तथा तहसीलदार को निर्देश दिए गए कि वे ग्राम सभा की जमीनों की पड़ताल कराएं। यदि कहीं भी अवैध कब्जा पाया जाता है तो लेखपाल के विरुद्ध निलम्बन की कार्रवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा में परती और बंजर जमीन पायी जाए तो उस पर पात्र लोगों के ही पट्टे किये जायें।
तहसील में अब तक भूमि प्रबन्धक समिति का गठन नहीं किया गया है, इसको लेकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जतायी और कहा कि अतिशीघ्र जनपद की सभी तहसीलों में भूमि प्रबन्धक समिति का गठन कराया जाए।
ये भी पढ़ें-हल्द्वानी: फरार मनोज अधिकारी और रमन पर 20-20 हजार का ईनाम