बहराइच : डेढ़ माह संचालन के बाद ही बंद हो गई इंटरसिटी ट्रेन

बहराइच : डेढ़ माह संचालन के बाद ही बंद हो गई इंटरसिटी ट्रेन

अमृत विचार, बहराइच। बहराइच रेलवे स्टेशन से 22 अगस्त को बनारस के लिए इंटरसिटी ट्रेन का संचालन हुआ था। जिससे जिलेवासियों में खुशी हुई थी। लेकिन डेढ़ माह संचालन के बाद ही ट्रेन बंद हो गई है। रेलवे बनारस में चल रहे निर्माण कार्य को इसका जिम्मेदार बता रहा है। वहीं ट्रेन संचालन बंद होने …

अमृत विचार, बहराइच। बहराइच रेलवे स्टेशन से 22 अगस्त को बनारस के लिए इंटरसिटी ट्रेन का संचालन हुआ था। जिससे जिलेवासियों में खुशी हुई थी। लेकिन डेढ़ माह संचालन के बाद ही ट्रेन बंद हो गई है। रेलवे बनारस में चल रहे निर्माण कार्य को इसका जिम्मेदार बता रहा है। वहीं ट्रेन संचालन बंद होने से जिले के लोगों में मायूसी है।

बहराइच सांसद अक्षयवर लाल गोंड के अथक प्रयास के बाद रेलवे ने बहराइच से बनारस के लिए इंटरसिटी ट्रेन संचालन को हरी झंडी दी थी। 21 अगस्त को बनारस से चलकर ट्रेन बहराइच पहुंची थी। 22 अगस्त को रात में ट्रेन को सांसद ने हरी झंडी दिखाकर बनारस के लिए रवाना किया था। इससे जिले के लोगों को काफी खुशी हुई थी।

जिले के साथ नेपाल, श्रावस्ती, बलरामपुर और लखीमपुर के लोग भी इस ट्रेन से बनारस की यात्रा करते थे। लेकिन बिना किसी सूचना के अक्टूबर में ट्रेन बंद कर दी गई। पूर्वोत्तर रेलवे के जन संपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उत्तर रेलवे की ओर से बनारस कैंट रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म पर निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके चलते बनारस से ही ट्रेन का ब्लॉक लिया गया है। ऐसे में ट्रेन का संचालन बंद चल रहा है।

कोहरा भी बनेगा खलनायक

जिला तराई क्षेत्र में आता है। जिससे कोहरा भी अधिक पड़ती है। ऐसे में पुनः ट्रेन का संचालन शुरू हुआ तो कोहरा खलनायक बन सकता है और ट्रेन का संचालन बंद हो सकता है। बहराइच से बनारस जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन निर्माण कार्य के चलते बंद है। डेढ़ माह का समय 15 नवंबर को पूरा हो रहा है। ऐसे में उत्तर रेलवे बनारस की मांग पर 15 नवंबर से ट्रेन का संचालन शुरू हो सकता है।

यह भी पढ़ें:- मेट्रो रेल की सौगात देने कानपुर आएंगे पीएम मोदी

 

 

 

 

ताजा समाचार