स्लॉटर हाउस पर आयकर का छाप : पूर्व बसपा विधायक जुल्फिकार के ठिकाने दबिश

अमृत विचार, आगरा। प्रदेश के आगरा और उन्नाव जनपद में आयकर की टीम ने मीट कारोबारियों के यहां छापेमारी की है। आगरा में पूर्व बसपा विधायक और मीट कारोबारी जुल्फिकार अहमद भुट्टो के यहां भी छापेमारी की है। उधर उन्नाव जनपद में भी आयकर की टीम ने स्लॉटर हाउस पर छापा मारा है। आगरा के …
अमृत विचार, आगरा। प्रदेश के आगरा और उन्नाव जनपद में आयकर की टीम ने मीट कारोबारियों के यहां छापेमारी की है। आगरा में पूर्व बसपा विधायक और मीट कारोबारी जुल्फिकार अहमद भुट्टो के यहां भी छापेमारी की है। उधर उन्नाव जनपद में भी आयकर की टीम ने स्लॉटर हाउस पर छापा मारा है।
आगरा के पूर्व बसपा विधायक पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो एचएमए ग्रुप के मालिक है। उनकी कंपनी बड़े पैमाने पर विदेशों में मीट एक्सपोर्ट करती है। उनका आवास नाई की मंडी में मलको गली में हैं। इसी क्षेत्र में उनके भाई हाजी परवेज भी रहते हैं। नेशनल हाईवे के किनारे कुबेरपुर में पू भुट्टो का स्लॉटर हाउस चलता है।
जबकि फतेहाबाद रोड स्थित ताजगंज और संजय प्लेस में कंपनी का कार्यालय खोला गया है। टीम संबधित जगहों पर छापेमारी कर रही है। हालांकि, यह कार्रवाई बदस्तूर जारी है। उधर, शनिवार की सुबह करीब नौ बजे उन्नाव जनपद के दही क्षेत्र एचएमए ग्रुप के एओवी स्लॉटर हाउस में आयकर की टीम पहुंची।
सूत्रों की मानें तो स्लॉटर हाउस में बड़े पैमाने पर करोड़ों रुपए की इनकम टैक्स की चोरी पकड़े जाने की आंशका जताई जा रही है। बैहरहाल, आयकर अफसरों ने अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है। दही क्षेत्र में स्थित अन्य स्लॉटर हाउस में भी हड़कंप की स्थिति है।
यह भी पढ़ें:- प्रदेश के सात जनपद में आयकर का छापा, राजधानी में फन मॉल की पार्किंग सील