मुरादाबाद : दिल्ली रोड पर गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली में डीसीएम ने मारी टक्कर, एक घंटे तक बाधित रहा आवागमन

मुरादाबाद,अमृत विचार। कोहरे का कहर शुरु हो गया है। शुक्रवार को सुबह पाकबड़ा थाना क्षेत्र में दिल्ली हाईवे पर गन्ना लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में डीसीएम के चालक व परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।दोनों की हालत …
मुरादाबाद,अमृत विचार। कोहरे का कहर शुरु हो गया है। शुक्रवार को सुबह पाकबड़ा थाना क्षेत्र में दिल्ली हाईवे पर गन्ना लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में डीसीएम के चालक व परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पाकबड़ा पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को सुबह करी चार बजे गन्ने से लदी एक ओवर लोड ट्राली घने कोहरे के बीच पाकबड़ा से मुरादाबाद की ओर जा रही थी। गन्ने की ट्राली उमरी सब्जीपुर गांव के सामने पहुंची थी। तभी पीछे से आए तेज रफ्तार डीसीएम ने ट्राली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में डीसीएम चालक मुनीष कुमार व सुमन राजा को गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने हादसे की सूचना पाकबड़ा पुलिस को दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने दोनों का घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। उधर मौका पाकर ट्राली का चालक फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक घने कोहरे के बीच सड़क पर उतरे ट्रैक्टर चालक ने वाहन पर रिफलेक्टर नहीं लगाया था। यातायात माह में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालक की पुलिस तलाश में जुटी है। हादसे की सूचना बिहार के रहने वाले डीसीएम चालकों के परिजनों को दी गई है। पुलिस के मुताबिक दोनों कुर्सियों से भरे वाहन लेकर लखनऊ की ओर जा रहे थे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: खनन माफिया आबिद की 93 लाख की संपत्ति सील