अधिकारियों का प्रमोशन : 30 पीपीएस अधिकारियों को बनाया गया आईपीएस

अधिकारियों का प्रमोशन : 30 पीपीएस अधिकारियों को बनाया गया आईपीएस

अमृत विचार,लखनऊ। प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के 1992 और 1993 बैच के 30 अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में प्रोन्नत किया गया। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी है। ये प्रोन्नत बीते 7 अक्टूबर को विभागीय प्रोन्नति समिति (डीसीपी) की बैठक में तय हुई थी। पदोन्नति किए …

अमृत विचार,लखनऊ। प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के 1992 और 1993 बैच के 30 अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में प्रोन्नत किया गया। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी है। ये प्रोन्नत बीते 7 अक्टूबर को विभागीय प्रोन्नति समिति (डीसीपी) की बैठक में तय हुई थी।

पदोन्नति किए गए सूची में 1992 बैच के रमेश प्रसाद गुप्ता ,केशव चंद्र गोस्वामी , श्रवण कुमार सिंह, सर्वानंद सिंह यादव, हफीजुर रहमान, महात्मा प्रसाद, प्रबल प्रताप सिंह ,राजेश कुमार, दयाराम ,गिरिजेश कुमार , ओमवीर सिंह, राजेश कुमार यादव ,बबीता साहू, लाल साहब यादव, राजधारी चौरसिया, विनोद कुमार, ओम प्रकाश यादव, प्रेमचंद्र, भीमप्रियअशोक, संजय कुमार को पीपीएस से आईपीएस बने हैं।

जबकि, 1993 बैच के शिवाजी ,अरविंद मिश्रा, आदित्य कुमार शुक्ला, अनिल कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह, चंद्र प्रकाश शुक्ला, बृजेश कुमार मिश्रा, आशुतोष शुक्ला ,बृजेश कुमार श्रीवास्तव और शैलेंद्र कुमार राय शामिल हैं। वहीं, विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में वरिष्ठता सूची में शामिल रहे एएसपी अमित मिश्रा व संजय कुमार यादव के लिफाफे बंद रहे।

यह भी पढ़ें:- बेसिक शिक्षा: अलग-अलग जिलों में 24 खंड शिक्षा अधिकारियों का तबादला आदेश जारी

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री