बरेली: 41 गांवों में डेंगू का प्रकोप, संदिग्ध बुखार से हो रहीं मौतें

बरेली: 41 गांवों में डेंगू का प्रकोप, संदिग्ध बुखार से हो रहीं मौतें

बरेली, अमृत विचार। जनपद में डेंगू व मलेरिया का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। अब तक 41 गांवों में डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं। संदिग्ध बुखार से भी लगातार मौतें हो रही हैं। गांवों में विभाग की टीमें लगातार निरोधात्मक कार्रवाई कर लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक कर रही …

बरेली, अमृत विचार। जनपद में डेंगू व मलेरिया का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। अब तक 41 गांवों में डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं। संदिग्ध बुखार से भी लगातार मौतें हो रही हैं। गांवों में विभाग की टीमें लगातार निरोधात्मक कार्रवाई कर लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक कर रही हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: निकाय चुनाव के संबंध में आईएमसी प्रमुख की मौजूदगी में मीटिंग हुई संपन्न

विभागीय रिपोर्ट के अनुसार जिले के पांच ब्लॉकों में डेंगू का अधिक प्रकोप है, जिन्हें विभाग ने संवेदनशील घोषित किया है। इसमें मीरगंज में 52, शेरगढ़ में 24, फतेहगंज में 36, रामनगर में 21 और मझगवां में 38 डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं। कुल 195 मरीज डेंगू से ग्रसित हैं। देहात के साथ ही शहर में भी डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिला अस्पताल में हार्ट वार्ड में 28 बेड का डेंगू वार्ड बनाया गया है। यहां 10 दिनों से लगातार बेड फुल हैं। स्थिति यह है कि दो मरीज स्वस्थ हो रहे हैं तो इससे अधिक रोगी भर्ती होने के लिए आ रहे हैं।

जिले में जिस इलाके में डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं, वहां टीमें भेजकर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है। लक्षण होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर की सलाह लेंडॉ. बलवीर सिंह, सीएमओ।

यह भी पढ़ें- बरेली: मुख्य अभियंता कार्यालय पर संविदा कर्मचारियों ने किया क्रमिक अनशन