पिरामल फाउण्डेशन : अकांक्षात्मक जनपद में हो रहे विकास कार्यों का लिया जायजा

पिरामल फाउण्डेशन : अकांक्षात्मक जनपद में हो रहे विकास कार्यों का लिया जायजा

अमृत विचार, बहराइच। आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांको, स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, वित्तीय समावेशन, कृषि एवं एलायड सेक्टर, इन्फ्राटेक्चर, कौशल विकास इत्यादि सेक्टर में कार्य हो रहे हैं। विभिन्न गांवों में जाकर टीम के सदस्यों ने हकीकत देखी। इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होकर जानकारी हासिल की। जनपद …

अमृत विचार, बहराइच। आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांको, स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, वित्तीय समावेशन, कृषि एवं एलायड सेक्टर, इन्फ्राटेक्चर, कौशल विकास इत्यादि सेक्टर में कार्य हो रहे हैं। विभिन्न गांवों में जाकर टीम के सदस्यों ने हकीकत देखी। इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होकर जानकारी हासिल की।

जनपद भ्रमण पर आये पिरामल फाउण्डेशन के प्रतिनिधि मण्डल के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने प्रतिनिधि मण्डल को स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, वित्तीय समावेशन, कृषि एवं एलायड सेक्टर, इन्फ्राटेक्चर, कौशल विकास इत्यादि सेक्टर में हुए प्रगति की जानकारी दी। इसके अलावा बाढ़ के दौरान जनपद में किये गये बचाव एवं राहत कार्यो के बारे में भी प्रतिनिधि मण्डल को जिलाधिकारी द्वारा जानकारी प्रदान की गयी।

प्रतिनिधि मण्डल द्वारा जिले में विभिन्न सेक्टरों में उल्लेखनीय प्रगति पर प्रसन्नता जताई। प्रतिनिधि मण्डल ने उम्मे सलमा मदरसा, विकास खण्ड चित्तौरा के ग्राम डीहा, विकास खण्ड हुजूरपुर के ग्राम पटखौली, कारीडीहा, सर्वा व मूसेपटटी विद्यालय का भ्रमण कर शिक्षा, स्वास्थ्य व पेयजल से जुड़े योजनाओं एवं कार्यक्रमों के धरातल पर क्रियान्वयन का जायजा भी लिया।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एसके सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओपी चौधरी, उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेस, पीडीडीआरडीएम पीएन यादव, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, अधिशाषी अभियंता लोनिवि अमर सिंह, डीआईओएस उदयराज, बीएसए अव्यक्त राम तिवारी, उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, पिरामल फाउण्डेशन के प्रतिनिधि मण्डल में वित्तीय विशेषज्ञ मयंक जैन, रेशमी, प्रभु तथा उत्तरप्रदेश एवं मध्यप्रदेश के जोनल हेड जैनेन्द्र पाठक, उत्तरप्रदेश से संस्थान के डायरेक्टर सलमान ख़ान, स्वास्थ्य टीम से अनूप पंत मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- बरेली: आगामी निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आज जनपद में, विकास कार्यो को जल्द पूरा करने का आदेश

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे