हल्द्वानी: 15 दिन की मोहलत पर धरना खत्म…लोनिवि से मिला आश्वासन

हल्द्वानी, अमृत विचार। ओखलकांडा विकास संघर्ष समिति के बैनर तले बुधवार से चल रहा धरना-प्रदर्शन खत्म हो गया है। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में दूसरे दिन बुद्धपार्क में लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग में तालाबंदी करने का निर्णय लिया, लेकिन इसी बीच लोक निर्माण विभाग के …
हल्द्वानी, अमृत विचार। ओखलकांडा विकास संघर्ष समिति के बैनर तले बुधवार से चल रहा धरना-प्रदर्शन खत्म हो गया है। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में दूसरे दिन बुद्धपार्क में लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे।
इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग में तालाबंदी करने का निर्णय लिया, लेकिन इसी बीच लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता नैनीताल राजेंद्र सयाना, अधिशासी अभियंता भवाली अशोक कुमार पुंडीर, अधिशासी अभियंता हल्द्वानी अशोक कुमार, सहायक अभियंता बीएस गिरी, सहायक अभियंता मनोज पांडे सहित तमाम अवर अभियंता एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी पहुंचे और आंदोलन कर रहे ग्रामीणों से बातचीत की और 15 दिन का समय मांगा। इस पर ग्रामीणों ने आंदोलन खत्म कर दिया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि मांग जल्द पूरी नहीं हुई तो फिर से आंदोलन किया जाएगा।
सभी सड़कों पर शुरू होगा काम
अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा बुद्ध पार्क धरना स्थल पर सभी सड़कों का कार्य जल्द शुरू करवाने का आश्वासन दिया गया। चार नवंबर से काठगोदाम सिमलिया बैंड मोटर मार्ग में कार्य शुरू करने का वचनबद्ध आश्वासन दिया और अन्य सड़कों को आगामी 15 दिनों के अंदर पूरा करने का आश्वासन दिया गया।
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुछ सड़कों पर शासन से धनराशि नहीं मिलने का कारण काम होना संभव नहीं हो रहा है। अधीक्षण अभियंता ने दोबारा अनुरोध किया कि 15 दिन के लिए धरना स्थगित किया जाए, जिस पर ग्रामीणों ने एवं विकास समिति ने सहमति जताते हुए 15 दिनों के लिए आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया।
आंदोलनकारियों ने चेतावनी भी दी
धरना-प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चेतावनी दी कि 20 नवंबर तक समस्त मार्गों का झाड़ी कटान और अन्य शुरू नहीं किया गया तो 20 नवंबर से पीडब्ल्यूडी विभाग में तालाबंदी कर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर दी जाएगी।
पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा क्षेत्र की किसी भी प्रकार की अन्याय के खिलाफ लड़ाई ओखलकांडा संघर्ष समिति हमेशा लड़ने को तैयार रहेगी। इस मौके पर ओखलकांडा संघर्ष समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह चौहान, सचिव पीसी शर्मा, डूंगर सिंह मेहरा कोषाध्यक्ष, कमल शर्मा प्रवक्ता, ओखलकांडा टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष नवीन सुयाल सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।