वारदात : राम जानकी मंदिर के पुजारी की संदिग्ध मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस

अमृत विचार, रायबरेली। गदागंज कोतवाली के तिवारीपुर लल्ली की चक्की स्थित राम जानकी मंदिर सूरदास की कुटी के पुजारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। नौवनहार मजरे सुदामा पुर गांव निवासी बाबा गजानन लल्ली की चक्की गांव स्थित राम जानकी …
अमृत विचार, रायबरेली। गदागंज कोतवाली के तिवारीपुर लल्ली की चक्की स्थित राम जानकी मंदिर सूरदास की कुटी के पुजारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। नौवनहार मजरे सुदामा पुर गांव निवासी बाबा गजानन लल्ली की चक्की गांव स्थित राम जानकी मंदिर बाबा सूर्य दास की कुटी पर गत 11 वर्षों से रहकर मंदिर की देखरेख के साथ-साथ पूजा-पाठ किया करते थे।
गत गुरुवार की शाम बाबा का भतीजा सुमित कुमार घर से बाबा के लिए भोजन लेकर मंदिर गया था। बाबा को भोजन कराने के बाद वापस लौट आया। गुरुवार की सुबह अपने पिता शिव बहादुर के साथ जब वह फिर बाबा के लिए भोजन लेकर गया तो मंदिर आवासीय परिसर में बने कमरे का अंदर से बंद दरवाजा आवाज देने के बावजूद भी नहीं खुला।
इसके बाद परेशान पिता पुत्र ने पहले कोतवाली फिर ग्रामीणों को सूचना दी। बाबा के मौत की सूचना मिलते ही आसपास क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैल गई। और मंदिर में काफी भीड़ इकट्ठी हो गई। गदा गंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की गहनता से जांच की। उपनिरीक्षक अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि लोगों से पूछताछ में पता चला है कि बाबा काफी दिनों से दमा की बीमारी से ग्रसित थे। जिसके चलते उनकी मौत हो गई है। परिजनों के आग्रह पर पुजारी बाबा के शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
यह भी पढ़ें:-गोंडा: प्रेम प्रसंग के शक में बहन की गला काटकर हत्या, नाराज भाई ने दिया वारदात को अंजाम