डेंगू का डंक : खड़ेहीजार व मवईजार में तीन दर्जन डेंगू के मरीज

डेंगू का डंक : खड़ेहीजार व मवईजार में तीन दर्जन डेंगू के मरीज

अमृत विचार, हमीरपुर। सुमेरपुर क्षेत्र में डेंगू का डंक धीरे-धीरे पैर पसारता जा रहा है। बदनपुर एवं मिहुना में बुखार से मौत के बाद लोग दहशतजदा हैं। खड़ेही जार में दो दर्जन से ज्यादा लोग डेंगू बुखार से ग्रसित होकर मुख्यालय में उपचार करा रहे हैं। मवईजार में एक दर्जन लोग डेंगू बुखार से ग्रसित …

अमृत विचार, हमीरपुर। सुमेरपुर क्षेत्र में डेंगू का डंक धीरे-धीरे पैर पसारता जा रहा है। बदनपुर एवं मिहुना में बुखार से मौत के बाद लोग दहशतजदा हैं। खड़ेही जार में दो दर्जन से ज्यादा लोग डेंगू बुखार से ग्रसित होकर मुख्यालय में उपचार करा रहे हैं।

मवईजार में एक दर्जन लोग डेंगू बुखार से ग्रसित है। स्वास्थ्य विभाग गांव में एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपकर चैन की बंसी बजा रहा है। दो मौतों के बाद कहीं भी कैंप का आयोजन नहीं कराया गया है।

दीपावली पर्व गुजरने के बाद डेंगू ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बदनपुर में एक मजदूर के साथ मिहुना में एक महिला की बुखार से मौत हो चुकी है। खड़ेहीजार में मुन्नी, सरोज, साधना, बिंदा, सुरेश, दर्शन, उर्मिला, दिलीप, छोटू, रेखा, प्रांशु, श्यामकुंवर, उमेश, रानी, सचिन के अलावा एक दर्जन अन्य ग्रामीण डेंगू बुखार से ग्रसित होकर मुख्यालय में एक निजी चिकित्सक के यहां उपचार करा रहे हैं।

गांव के पूर्व प्रधान रामपाल यादव, शारदा प्रसाद, मनोज कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग महज खानापूर्ति में जुटा हुआ है। जबकि यहां प्रतिदिन नए मरीज निकल रहे हैं। मवईजार के पूर्व प्रधान महेश कुमार शिवहरे ने बताया कि गांव के एक दर्जन लोग डेंगू बुखार से ग्रसित होकर उपचार करा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम आज तक गांव का रुख तक नहीं किया है।

यह भी पढ़ें:- डेंगू का डंक : रोजाना एक लाख की बिक रही कीवी, 150 लीटर बकरी का दूध