बरेली: कमिश्नर ने दिखाई सख्ती, हटाए जाने लगे बिजली के पोल
बरेली, अमृत विचार। कमिश्नर की सख्ती के बाद कुतुबखाना फ्लाईओवर के काम को लेकर तेजी आ गई है। अब उन इलेक्ट्रिक पोलों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। जो कि पुल बनने में बांधा बन रहे हैं। बिजली के पोल हटने से कार्य में गति प्रदान होगी। ये पढ़ें:-बरेली: शहाबुद्दीन बाेले- इस्लामिक …
बरेली, अमृत विचार। कमिश्नर की सख्ती के बाद कुतुबखाना फ्लाईओवर के काम को लेकर तेजी आ गई है। अब उन इलेक्ट्रिक पोलों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। जो कि पुल बनने में बांधा बन रहे हैं। बिजली के पोल हटने से कार्य में गति प्रदान होगी।
ये पढ़ें:-बरेली: शहाबुद्दीन बाेले- इस्लामिक शिक्षा को खत्म करना चाहती है असम सरकार
मंगलवार को कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने शहर में किए जा रहे विकास कार्यो को लेकर उनकी स्थिति को परखा था। चौपुला, राजकीय इंटर कालेज व कुतुबखाना फ्लाईओवर निमार्ण को लेकर संबधित से बात की थी। उसके बाद उन्होंने निर्देश दिया था कि विकास कार्यो को गति प्रदान करने के निर्देश दिए थे। जिसको लेकर आज फ्लाईओवर में बाधक बन रहे बिजली तारों को विभाग की टीम ने हटाना शुरू कर दिया। केविल को भी भूमिगत करने का काम भी शुरू हो गया।
निर्माण कार्य शुरू होते ही कार्यदायी संस्था द्वारा सात पिलर में लोहा गलाने का काम पूरा हो गया। वही आठवे व नवें पिलर की खुदाई के लिए तैयारी शुरू हो गई। फ्लाईओवर के निर्माण के दौरान बाधा बन रहे बिजली तारों को हटाने के लिए कुमार टाकिज से लेकर जिला अस्पताल व कुतुबखाना तक बिजली आपूर्ति ठप रही।