लखनऊ में बुखार के तेजी से बढ़ रहे मरीज, अस्पतालों में जुट रही मरीजों की भीड़

लखनऊ में बुखार के तेजी से बढ़ रहे मरीज, अस्पतालों में जुट रही मरीजों की भीड़

अमृत विचार लखनऊ। राजधानी में बुखार के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं, हालात ये हैं कि अधिकांश अस्पतालों के बेड फुल हैं। शहर का बलरामपुर अस्पताल 756 बेड का है यहां भी लगभग सभी बेड फुल हैं। इमरजेंसी में एक-एक बेड को लेकर मारामारी है। ओपीडी में रोजाना हजारों मरीज इलाज कराने के लिए …

अमृत विचार लखनऊ। राजधानी में बुखार के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं, हालात ये हैं कि अधिकांश अस्पतालों के बेड फुल हैं। शहर का बलरामपुर अस्पताल 756 बेड का है यहां भी लगभग सभी बेड फुल हैं। इमरजेंसी में एक-एक बेड को लेकर मारामारी है। ओपीडी में रोजाना हजारों मरीज इलाज कराने के लिए एक साथ पहुंच रहे हैं। हालात ये हैं कि काउंटर पर पर्चा बनना भी मुश्किल हो रहा है। वहीं लोहिया संस्थान गोमती नगर में भी हालात यह है कि करीब 40 बेड की इमरजेंसी के सभी बेड भरे रहते हैं। जबकि भाउराव देवरस अस्पताल में भी रोजाना 1200 से अधिक मरीज आ रहे हैं। इसमें अधिकांश बुखार से पीडित हैं। बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ जीपी गुप्ता बताते हैं कि मौजूदा समय में बुखार संग शरीर में भीषण दर्द और जोड़ों में सूजन चिकनगुनिया के लक्षण हैं। ज्यादातर मरीज बुखार आने के दो से तीन दिन में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया समेत दूसरी जांच करा रहे हैं। डेंगू के मुकाबले चिकनगुनिया कम घातक है। पर, इसमें बदन दर्द बहुत होता है। 10 से 15 दिन में मरीज को राहत मिलती है।