बरेली: रोडवेज बसों में आरक्षण सेवा शुरू, किराये के शुल्क के साथ 20 रुपये देने होंगे ज्यादा

बरेली: रोडवेज बसों में आरक्षण सेवा शुरू, किराये के शुल्क के साथ 20 रुपये देने होंगे ज्यादा

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की ओर से रोडवेज बसों में आरक्षण की सेवा शुरू हो गई है। तकनीकी खामी के चलते बस अड्डों पर आरक्षण केंद्र मंगलवार देर शाम से ही शुरू हो सके। ऐसे में पहले दिन कोई भी आरक्षण नहीं हो सका। जल्द ही सभी रूटों की बसों को आरक्षण से …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की ओर से रोडवेज बसों में आरक्षण की सेवा शुरू हो गई है। तकनीकी खामी के चलते बस अड्डों पर आरक्षण केंद्र मंगलवार देर शाम से ही शुरू हो सके। ऐसे में पहले दिन कोई भी आरक्षण नहीं हो सका। जल्द ही सभी रूटों की बसों को आरक्षण से जोड़ने का काम पूरा कर दिया जाएगा।

ये भी पढे़ं- बरेली: वाट्सएप पर मैसेज में पति ने लिखा तलाक-तलाक-तलाक, महिला ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

रोडवेज में सफर करने वाले यात्री अब 30 दिन पहले परिवहन निगम की साधारण बसों में ऑफलाइन आरक्षण करा सकते हैं। 1 नवंबर से आरक्षण केंद्र शुरू हो गए। परिवहन निगम एसी ही नहीं बल्कि साधारण बसों में भी ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आरक्षण सुविधा दे रहा है। रोडवेज अड्डों पर मंगलवार को आरक्षण केंद्र तो खुल गए मगर तकनीकी खामी की वजह से शाम 5 बजे तक यह चालू नहीं हो सके।

इंजीनियरों की टीम शाम तक आरक्षण केंद्र पर लगे कंप्यूटर सिस्टम को मुख्यालय से जोड़ने में जुटी रही। वहीं, अफसरों का कहना है फिलहाल विशिष्ट रूट की साधारण बसों में आरक्षण होगा। 15 से 20 दिन में अन्य रूट की बसें भी जुड़ेंगी। इंजीनियरों की काफी मशक्कत के बाद शाम को 5 बजे के बाद आरक्षण शुरू हो सका। लेकिन उसके बाद कोई यात्री पहले दिन आरक्षण कराने के लिए नहीं पहुंचा। आरएम दीपक चौधरी ने बताया कि साधारण बसों में ही आरक्षण की सुविधा शुरू हो रही है, जिनमें दिल्ली, जयपुर, देहरादून, लखनऊ, चंडीगढ़ रूट को चलने वाली गाड़ियां हैं। जल्द ही लंबे रूट की अन्य बसों की समय सारिणी सिस्टम पर अपलोड कर दी जाएगी।

ये भी पढे़ं- बरेली: बिजली चोरों पर अंकुश लगाने के लिए विभाग हुआ सक्रिय, भोर में चलेगा अभियान