मोरबी हादसा: पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग, पीड़ितों को सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश

मोरबी हादसा: पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग, पीड़ितों को सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मोरबी में झूलापुल की दुर्घटना से उत्पन्न स्थिति की सोमवार को यहां अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और पीड़ित लोगों और परिवारों को हर संभव सहायता सुनिश्चित करने को कहा। प्रधानमंत्री कार्यालय की शाम को जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक मोदी को यहां …

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मोरबी में झूलापुल की दुर्घटना से उत्पन्न स्थिति की सोमवार को यहां अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और पीड़ित लोगों और परिवारों को हर संभव सहायता सुनिश्चित करने को कहा। प्रधानमंत्री कार्यालय की शाम को जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक मोदी को यहां राजभवन में आयोजित बैठक में ‘ मोरबी में बचाव और राहत कार्यों की जानकारी दी गयी। बयान के मुताबिक,‘प्रधानमंत्री ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता मिले।’

ये भी पढे़ं- मोरबी पुल हादसे को लेकर 9 लोग गिरफ्तार, IG बोले- आरोपियों को सख्त सजा दिलाएंगे

बैठक में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, गुजरात के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक सहित राज्य के गृह विभाग और गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सहित अन्य शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया। मोरबी में अंग्रेजों के समय में नदी पर बने झूलापुल के कल शाम टूटने से 130 से अधिक लोगों की मौत हुई है और अनेक लोग घायल हुए हैं। समीक्षा बैठक में मोदी को मोरबी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के बाद से जारी बचाव और राहत कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। हादसे से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा की गई। बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री ने बैठक में यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता मिले।

ये भी पढे़ं- मच्छु नदी: 1979 में बांध फटने से मची थी तबाही, अब पुल टूटने से हुई 130 से ज्यादा लोगों की मौत

 

 

ताजा समाचार