बागेश्वर: अतिक्रमणकारियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

बागेश्वर, अमृत विचार। जनपद की नवागंतुक जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कार्यभार संभालने के बाद पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि जनपद में स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा कि उनका प्रयास होगा कि ग्रामीणों को कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े। इसके लिए उनकी समस्याएं ऑनलाइन सुनने के …
बागेश्वर, अमृत विचार। जनपद की नवागंतुक जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कार्यभार संभालने के बाद पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि जनपद में स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा कि उनका प्रयास होगा कि ग्रामीणों को कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े। इसके लिए उनकी समस्याएं ऑनलाइन सुनने के प्रयास किए जाएंगे।
सोमवार को तहसील कार्यालय सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिलाधिकारी ने कहा कि विकास के लिए अतिक्रमण हटाना आवश्यक है। साथ ही कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी कि जनपद के पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाए। साथ ही नए पर्यटन स्थल विकसित किए जाएं।
जिलाधिकारी ने जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने, छूटे गांवों को संचार सुविधा प्रदान करने के लिए ठोस प्रयास करने की बात कही। उन्होंने जनपद में पलायन रोकने के लिए भी ठोस उपाय किए जाने की बात कही। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि स्मैक पहाड़ की प्रमुख समस्या बन चुकी है।
इसके लिए पुलिस अधीक्षक से वार्ता करते हुए नशे के सौदागरों पर अंकुश लगाने को कहा जाएगा। साथ ही रात्रि गश्त तेज करने को कहा जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि समय-समय पर जनता की समस्याओं का निराकरण करने के लिए संवाद करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया जाएगा। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी गोविंद बिष्ट आदि मौजूद रहे।
कुशल ट्रैकर व पर्यटन प्रेमी हैं डीएम
बागेश्वर। पत्रकार वार्ता के दौरान जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि वह ट्रैकर भी हैं। इससे पूर्व पिंडारी ग्लेशियर तक गई हैं। कहा कि जनपद में साहसिक पर्यटन व नए पर्यटन स्थलों को विकसित कराया जाएगा।