मोरबी हादसा: एक्शन में पुलिस, पूछताछ के बाद नौ लोगों को किया गिरफ्तार

मोरबी। गुजरात के मोरबी में रविवार शाम हुए दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। बता दें पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। बता दें इन सभी को आज ही पूछताछ के लिए बुलाया गया था। शुरुआत …
मोरबी। गुजरात के मोरबी में रविवार शाम हुए दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। बता दें पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। बता दें इन सभी को आज ही पूछताछ के लिए बुलाया गया था। शुरुआत में इनमें से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं कुछ देर के बाद सभी नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की जांच जारी है और गिरफ्तार होने वाले लोगों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। बता दें कि रविवार शाम मोरबी में बेहद पुराना केबल ब्रिज गिरने से 141 लोगों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- स्थिति पर विचार कर RSS की रैली के लिए दी जाएगी अनुमति: डीजीपी