सरदार पटेल के इरादों के सामने कुछ भी असंभव नहीं था: अमित शाह

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के दृढ़ इरादों के सामने कुछ भी असंभव नहीं था और उन्होंने अपना सारा जीवन देश की एकता तथा अखंडता बनाए रखने के लिए समर्पित कर दिया। शाह ने सोमवार को यहां नेशनल स्टेडियम में सरदार पटेल की जयंती के …
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के दृढ़ इरादों के सामने कुछ भी असंभव नहीं था और उन्होंने अपना सारा जीवन देश की एकता तथा अखंडता बनाए रखने के लिए समर्पित कर दिया। शाह ने सोमवार को यहां नेशनल स्टेडियम में सरदार पटेल की जयंती के मौके पर आयोजित एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के मौके पर कहा कि सरदार पटेल ने आजादी के बाद आधुनिक भारत की नींव रखी और अपना सारा जीवन देश की एकता अखंडता बनाए रखने के लिए समर्पित कर दिया। उनका नाम सामने आते ही आज के भारत का मानचित्र नजरों के सामने आ जाता है। उनकी विलक्षण राजनीतिक और दृढ़ इरादों का ही परिणाम है कि भारत आजादी के बाद एकता के सूत्र में बंधा।
ये भी पढ़ें:-मोरबी हादसे पर एक्शन में पुलिस, हिरासत में लिए गए 9 लोग, CM भूपेंद्र ने की रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि उस वक्त भी देश विरोधी ताकतों ने देश को खंड- खंड करने की साजिश में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी थी, लेकिन यह साजिश भी सरदार पटेल के इरादों को विफल नहीं कर पाई। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह पूरा देश संकल्पित होकर आगे बढ़ रहा है और वर्ष 2047 में हम आजादी की शताब्दी के समय सरदार पटेल के सपनों का भारत बनाने में सफल रहेंगे।
देश की एकता और अखंडता के पर्याय भारत रत्न सरदार पटेल जी की जयंती पर गुजरात एजुकेशन सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहा हूँ। https://t.co/RcFmzeaekE
— Amit Shah (@AmitShah) October 31, 2022
शाह ने कहा कि वर्षों तक सरदार पटेल को भुलाए रखने के प्रयास किए गए लेकिन सरदार पटेल आज भी देश की युवा शक्ति के लिए प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत है। इस मौके पर उन्होंने समारोह में मौजूद लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और हरी झंडी दिखाकर एकता दौड़ को रवाना किया। एकता दौड़ के मौके पर राष्ट्रमंडल खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। इससे पहले शाह ने पटेल चौक स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शाह ने गुजरात के मोरबी में पुल टूटने के हादसे में जान गवाने वाले लोगों को भी श्रद्धांजलि दी।
‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से Run for Unity को फ्लैग ऑफ किया और साथ ही सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई।
आइये हम सभी सरदार साहब के दिखाए मार्ग पर समर्पित भाव से चल राष्ट्र की एकता, अखंडता व सुरक्षा को बनाये रखने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें। pic.twitter.com/HMruwZPA3F
— Amit Shah (@AmitShah) October 31, 2022
इस मौके पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना, विदेश मंत्री एस जयशंकर और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे। इससे पहले शाह ने एक ट्वीट संदेश में कहा कि सरदार पटेल के लौह इरादों के आगे कुछ भी असंभव नहीं था। उन्होंने अपने दृढ़ नेतृत्व से अलग-अलग रियासतों में बंटे भारत को एकता के सूत्र में पिरोया। राष्ट्रहित के संकल्प से पूरा जीवन देश के लिए जीने वाले सरदार पटेल की जयंती पर उनके चरणों में नमन व सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की बधाई।
ये भी पढ़ें:-मोरबी हादसे में अब तक 134 लोगों की मौत, मैनेजमेंट कंपनी पर गैर इरादतन हत्या का केस