हल्द्वानी: दिल्ली के लिए 10, दून के लिए दो बसें बढ़ाई
हल्द्वानी, अमृत विचार। दिवाली के मौके पर घर आए लोगों का अलग-अलग राज्यों को लौटने का सिलसिल शुरू हो गया है। रविवार को हल्द्वानी डिपो से दिल्ली के लिए 10 और देहरादून के लिए दो बसें अतिरिक्त बढ़ाई गई। दिल्ली के लिए जहां सामान्य दिनों में 15 बसें जाती हैं वहीं रविवार को 25 बसें …
हल्द्वानी, अमृत विचार। दिवाली के मौके पर घर आए लोगों का अलग-अलग राज्यों को लौटने का सिलसिल शुरू हो गया है। रविवार को हल्द्वानी डिपो से दिल्ली के लिए 10 और देहरादून के लिए दो बसें अतिरिक्त बढ़ाई गई। दिल्ली के लिए जहां सामान्य दिनों में 15 बसें जाती हैं वहीं रविवार को 25 बसें भेजी गईं।
इसके अलावा देहरादून के लिए भी दो बसें बढ़ाई गई हैं। यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए उत्तराखंड परिवहन निगम ने पूरी कमर कसी है। बता दें जो लोग दिवाली के मौके पर पहाड़ों में अपने घर गए थे वह अब अपने कामकाज के लिए लौटने लगे हैं। इसी के चलते वाहनों में सीट के लिए भी मारामारी शुरू हो गई है।
इधर, दिवाली के पहले कमाई का रिकॉर्ड तोड़ने वाले परिवहन निगम ने भी अपनी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करते हुए बसें बढ़ाई हैं। रविवार को सुबह से लेकर देर रात तक यात्रियों की भीड़ रही। कई लोग सीटों के जद्दोजहद भी करते दिखे।
टैक्सी चालकों की भी चांदी
यात्रियों के पहाड़ों से लौटने पर टैक्सी चालकों की भी चांदी होने लगी है। कई टैक्सी चालक यात्रियों से ज्यादा किराया भी वसूल रहे हैं। टैक्सी स्टैंड पर खड़े यात्रियों से किराये के बारे में जानकारी ली तो अधिकांश यात्रियों ने सामान्य दिनों के मुकाबले ज्यादा किराया लेने की बात कई। इधर, परिवहन विभाग के अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि यदि कोई भी वाहन चालक ओवरलोडिंग और अधिक किराया वसूलते मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।