बरेली: हाई वोल्टेज आने से घरों के उपकरण फुंके, बल्ब, पानी की मोटर और टीवी हुए खराब

बरेली, अमृत विचार। बिहारीपुर में हाई वोल्टेज बिजली आने से कई घरों में लगे बिजली के उपकरण फुंक गए। जिसके चलते लोगों को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं रात 12 बजे के समय गुल हुई बिजली सुबह तक नहीं आई। जिससे लोगों को सुबह के समय पानी के लिए भी दिक्कत हुई। शिकायत …
बरेली, अमृत विचार। बिहारीपुर में हाई वोल्टेज बिजली आने से कई घरों में लगे बिजली के उपकरण फुंक गए। जिसके चलते लोगों को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं रात 12 बजे के समय गुल हुई बिजली सुबह तक नहीं आई। जिससे लोगों को सुबह के समय पानी के लिए भी दिक्कत हुई। शिकायत के बाद कर्मचारी सुबह 10 बजे के बाद फाल्ट को ठीक करने के लिए पहुंचे।
यह भी पढ़ें- बरेली: राष्ट्रीय एकता दिवस पर हिमवीरों ने निकाली साइकिल रैली, बच्चों ने भी किया प्रतिभाग
कुतुबखाना उपकेंद्र से जुड़े बिहारीपुर इलाके में बिजली के तेज वोल्टेज उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत बन गए। गुरुवार की रात 12 बजे बिहारीपुर इलाके में अचानक से बिजली के वोल्टेज तेज हो गए। बिजली के वोल्टेज इतने तेज थे कि घर में लगे टीवी और बल्ब समेत अन्य उपकरण फुंक गए। जिसके बाद तेज धमाके के बाद मोहल्ले में बिजली गुल हो गई। सुबह इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद शुक्रवार की सुबह 10 बजे के बाद कर्मचारी मौके पर पहुंचा और बिजली के फाल्ट को ठीक किया।
शहर में ट्रिपिंग की समस्या जारी
शहर में हर रोज की तरह बिजली कटौती और ट्रिपिंग होने से उपभोक्ता परेशान होते रहे। शुक्रवार की सुबह से ही शहर में ट्रिपिंग शुरु हो गई। पुराने शहर, सिविल लाइंस, कुतुबखाना, महानगर, हारूनगला और डेलापीर के साथ सुभाषनगर और किला इलाके में ट्रिपिंग होती रही। इसके अलावा नंदोसी उपकेंद्र के बंडिया, खना गौटिया, तिलियापुर और टयूलिया गांव में कई घंटे की बिजली कटौती की गई। वहीं करेली और करगैना में भी हर रोज की तरह कटौती होती रही।
यह भी पढ़ें- बरेली: मदरसा फैज-ए-आम में अध्यापकों की नियुक्ति को लेकर उठाए सवाल, जांच की मांग