अमरोहा : तिगरी मेले की अधूरी तैयारियों पर नाराज डीएम ने दी चेतावनी

अमरोहा : तिगरी मेले की अधूरी तैयारियों पर नाराज डीएम ने दी चेतावनी

अमरोहा/गजरौला, अमृत विचार। जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने तिगरी गंगा मेले में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। विधायक राजीव तरारा और डीएम बीके त्रिपाठी ने गंगा मेला तैयारियों की समीक्षा की। डीएम ने कहा कि मेले में गंभीरता न दिखाने वाले अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे। कहा कि कठोरतम कार्रवाई करते हुए निलंबन के लिए शासन को …

अमरोहा/गजरौला, अमृत विचार। जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने तिगरी गंगा मेले में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। विधायक राजीव तरारा और डीएम बीके त्रिपाठी ने गंगा मेला तैयारियों की समीक्षा की। डीएम ने कहा कि मेले में गंभीरता न दिखाने वाले अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे। कहा कि कठोरतम कार्रवाई करते हुए निलंबन के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा।

कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले तिगरी गंगा मेले की तैयारियां धीमी गति से चल रही है। चार नवंबर से शुरू होने वाले इस मेले में आठ नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कई लाख श्रद्धालु तिगरी गंगा में आस्था की डुबकी लगाएंगे। शुक्रवार को डीएम बीके त्रिपाठी तिगरी गंगा मेले की तैयारियों की समीक्षा लेने पहुंचे। यहां तैयारी अधूरी देख डीएम का पारा चढ़ गया।

उन्होंने कहा कि देखा जा रहा है कि मेले की अभी भी तैयारियां अधूरी हैं। कहा कि तिगरी मेले की तैयारियों में सजग नहीं दिखने वाले अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ शासन को पत्र लिखकर निलंबन की कार्रवाई कराई जाएगी। डीएम ने समीक्षा बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से स्पष्टीकरण के साथ वेतन रोकने के लिए निर्देश दिए। कहा कि 30 अक्टूबर तक सभी विभागों के कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। कार्य का सत्यापन कराया जाएगा।

उसी के आधार पर भुगतान की प्रक्रिया की जाएगी। कहा कि प्रकाश रोड और घाटों की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। गहराई वाले बिंदुओं पर बैरिकेडिंग अवश्य कर दिया जाए। उप जिला अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि तिगरी शेरपुर मार्ग पर कहीं पर भी गड्ढे नहीं होने चाहिए। विधायक राजीव तरारा ने ने कहा कि अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारी सौंपी जाने से मेला की भव्यता बढ़ गई है। कहा कि घाटों का नामकरण महापुरुषों के नाम किया जा रहा है। इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

लंपी बिमारी के चलते तिगरी गंगा मेले नहीं ला सकेंगे बैल व भैंसा बुग्गी
अमरोहा। जिला पशु चिकित्साधिकारी डॉ. खुशीराम ने बताया कि लंपी वायरस का प्रकोप अभी भी बना है। प्रशासन ने बचाव के मद्देनजर पशु बाजार व पशु प्रदर्शनी के आयोजनों को अस्थायी तौर पर स्थगित किया है। कार्तिक पूर्णिमा पर तिगरी गंगा मेले में भी बैल व भैंसा गाड़ी के साथ ही घोडा-तांगा आदि को लाने पर रोक लगाई गई है। डीएम बीके त्रिपाठी ने भी पशु एवं जनस्वास्थ्य के मद्देनजर कड़ाई से पालन कराने की बात कही। कहा कि तिगरी गंगा मेले में भी बैल व भैंसा गाड़ी के साथ ही घोडा-तांगा न लाया जाए। जिससे लंपी से बचाव किया जा सके।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: नशे में रेलकर्मी ने चुराया अधिकारी का लैपटॉप, गिरफ्तार

ताजा समाचार

Kanpur में मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर दो पक्ष आए आमने-सामने, लोगों में फैली दहशत, बोले- जमकर चलीं गोलियां
Farrukhabad: गंगा पुल से फेंका जलता सिलेंडर, लोगों में फैली सनसनी, फायर ब्रिगेड की टीम ने किया जब्त
Mauni Amavasya : सीएम योगी बोले, 10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान की संभावना
Kanpur: रोडवेज वर्कशॉप में बस चेसिस चढ़ने से फोरमैन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : किराएदार को मकान मालिक की मर्जी पर निर्भर होना चाहिए
Kanpur: बर्रा इंस्पेक्टर को हटाया गया, राज्यमंत्री का फोन न उठाने पर हुई कार्रवाई, जन शिकायत प्रकोष्ठ से हुए संबंद्ध