लखनऊ: बीजेपी चलाएगी मतदाता पुनरीक्षण अभियान, निकाय चुनाव को लेकर बना प्लान

लखनऊ, अमृत विचार। आगामी निकाय चुनावों को लेकर यूपी बीजेपी ने प्लान तैयार कर लिया है। पार्टी की तरफ से मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। जिसमें मताधिकार का प्रयोग करने वाले लोगों के नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने के लिए संपर्क किया जाएगा। प्रदेश के हर शहर के वार्ड में इस अभियान को अंजाम दिया …
लखनऊ, अमृत विचार। आगामी निकाय चुनावों को लेकर यूपी बीजेपी ने प्लान तैयार कर लिया है। पार्टी की तरफ से मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। जिसमें मताधिकार का प्रयोग करने वाले लोगों के नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने के लिए संपर्क किया जाएगा। प्रदेश के हर शहर के वार्ड में इस अभियान को अंजाम दिया जाएगा।
बीजेपी कार्यकर्ताओं को इस आशय के निर्देश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने जारी कर दिए हैं। प्रदेश पदाधिकारियों, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वो टीम बनाकर इस अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करेंगे।
इस कड़ी में 30 अक्टूबर को बूथ स्तर पर कार्यकर्ता पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे। 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई जयंती पर पार्टी की तरफ से वार्ड स्तर पर कई कार्यक्रम होंगे। गौरतलब है कि बीजेपी आगामी निकाय चुनावों में पूरी कार्ययोजना बनाकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। इसको लेकर पिछले दिनों सीएम योगी के आवास पर बीजेपी नेताओं की एक एहम बैठक भी हुई थी।
ये भी पढ़ें-अफसरों को फरमान: तीन-चार महीने में खत्म करें एयरपोर्ट का काम