हल्द्वानी: पहले दिन के मैच में चोटिल हुए खिलाड़ी, उपचार के लिए नहीं मिला फर्स्ट एड बॉक्स

हल्द्वानी: पहले दिन के मैच में चोटिल हुए खिलाड़ी, उपचार के लिए नहीं मिला फर्स्ट एड बॉक्स

हल्द्वानी, अमृत विचार। 20 वीं अंतर्जनपदीय वाहिनी पुलिस की तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई है। हल्द्वानी स्टेडियम में शुरू हुए इस प्रतियोगिता में कई अव्यवस्थाएं पाईं गईं। पहले दिन ही खेल के दौरान कई खिलाड़ी घायल हो गए। लेकिन मौके पर कोई भी चिकित्सा सुविधा मौजूद नहीं होने के कारण खिलाड़ियों को …

हल्द्वानी, अमृत विचार। 20 वीं अंतर्जनपदीय वाहिनी पुलिस की तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई है। हल्द्वानी स्टेडियम में शुरू हुए इस प्रतियोगिता में कई अव्यवस्थाएं पाईं गईं। पहले दिन ही खेल के दौरान कई खिलाड़ी घायल हो गए। लेकिन मौके पर कोई भी चिकित्सा सुविधा मौजूद नहीं होने के कारण खिलाड़ियों को धंटो इंतजार करना पड़ा।

बता दें कि इस प्रतियोगिता में 13 जिलों की 14 पुलिस टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें पीएसी और आईआरबी भी शामिल हैं। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पहले दिन मैच का शुभारंभ करते हुए कहा की विभागों में खेलों का आयोजन होना बहुत जरूरी है, क्योंकि पिछले कुछ समय से खेलों के आयोजन का चलन घटता जा रहा है। ऐसे आयोजनों से खेलों का चलन बढ़ेगा और खिलाड़ियों की प्रतीभा भी उभर के बाहर आएगी।