बाराबंकी: महिला आरक्षी अपनी बीट में लगाएंगी महिलाओं की चौपाल

बाराबंकी: महिला आरक्षी अपनी बीट में लगाएंगी महिलाओं की चौपाल

बाराबंकी। युवतियों, महिलाओं और बालिकाओं की समस्याओं का समाधान अब उनके अपने गांव में ही हो सकेगा। इसके लिए महिला बीट आरक्षण को अपने अपने क्षेत्र के अंतर्गत चौपाल लगाने का निर्देश दिया गया है। चौपाल के दौरान उन्हें मौके पर ही समस्याओं का समाधान भी करना होगा। शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ए …

बाराबंकी। युवतियों, महिलाओं और बालिकाओं की समस्याओं का समाधान अब उनके अपने गांव में ही हो सकेगा। इसके लिए महिला बीट आरक्षण को अपने अपने क्षेत्र के अंतर्गत चौपाल लगाने का निर्देश दिया गया है। चौपाल के दौरान उन्हें मौके पर ही समस्याओं का समाधान भी करना होगा। शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ए एन सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में महिला बीट आरक्षियों की गोष्ठी की ।

गोष्ठी में महिला बीट आरक्षियों को नियमित रूप से महिला चौपाल का आयोजन करने व महिलाओं और युवतियों की समस्याओं के बारे में प्राप्त प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण कराए जाने एवं माह में कम से कम चार बीट सूचनाएं अंकित कराने के लिए निर्देशित किया गया। सी-प्लान एप के के माध्यम से जानकारी एकत्रित कर महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण करने व बीट बुक को अद्यावधिक करने के लिए निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें:-पीलीभीत: महिला आरक्षी कर रहीं आराम, श्रद्धालुओं में रोष