ICC T20 WC PAK vs ZIM : जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने की पाकिस्तान की बेइज्जती तो पीएम शहबाज ने जवाब देकर निकाली भड़ास
नई दिल्ली। ज़िम्बाब्वे ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान को टी20 विश्व कप 2022 में गुरुवार को एक रन से शिकस्त दी। ज़िम्बाब्वे ने सुपर-12 के रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए, जबकि पाकिस्तान टीम इसके जवाब में आठ विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बना सकी। इस …
नई दिल्ली। ज़िम्बाब्वे ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान को टी20 विश्व कप 2022 में गुरुवार को एक रन से शिकस्त दी। ज़िम्बाब्वे ने सुपर-12 के रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए, जबकि पाकिस्तान टीम इसके जवाब में आठ विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बना सकी। इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। वहीं जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने भी इसको लेकर ट्वीट किया और पाकिस्तान की खिंचाई की। जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति इमर्सन मनांगाग्वा (Emmerson Mnangagwa) के ट्वीट पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जवाब भी दिया। उन्होंने कहा, “हम पाकिस्तानियों को बाउंस बैक करने की फनी हैबिट है।
What a win for Zimbabwe! Congratulations to the Chevrons.
Next time, send the real Mr Bean…#PakvsZim ??
— President of Zimbabwe (@edmnangagwa) October 27, 2022
ट्विटर पर भिड़े पीएम और राष्ट्रपति
जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, ‘जिम्बाब्वे के लिए क्या जीत! टीम को बधाई। अगली बार असली मिस्टर बीन भेजना…#PakvsZim’। जवाब में पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने जिम्बाब्वे को बधाई दी और राष्ट्रपति को जवाब देकर भड़ास निकाली। शहबाज ने कहा कि हमारे पास भले ही असली मिस्टर बीन न हो। लेकिन, हमारे पास असली क्रिकेटिंग भावना है और हम पाकिस्तानियों के पास वापसी करने की अच्छी आदत है। शाहबाज ने कहा, आपकी टीम ने वास्तव में अच्छा खेला आज।
We may not have the real Mr Bean, but we have real cricketing spirit .. and we Pakistanis have a funny habit of bouncing back :)
Mr President: Congratulations. Your team played really well today. ? https://t.co/oKhzEvU972
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) October 27, 2022
आखिर क्या है मिस्टर बीन मामला
पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे मैच से पहले मिस्टर बीन विवाद चर्चा में आया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 25 अक्टूबर को टीम के प्रैक्टिस सेशन की कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी, जिस पर जिम्बाब्वे के एक फैन ने कमेंट किया था। उस फैन ने लिखा था ‘जिम्बाब्वेवासियों के रूप में हम आपको माफ नहीं करेंगे … आपने एक बार हमें मिस्टर बीन रोवन के बजाय फ्रॉड पाक बीन दिया था .. हम मामले को सुलझा लेंगे बस प्रार्थना करें कि बारिश आपको बचा ले।
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: ज़िम्बाब्वे ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को रौंदा, एक रन से हासिल की जीत