लखनऊ: ट्रामा सेंटर की ओटी में हानिकारक बैक्टीरिया की अफवाह से हड़कंप

लखनऊ, अमृत विचार। केजीएमयू के ट्रामा सेंटर स्थित ओटी में बैक्टीरिया मिला है। जिसको लेकर इसे नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरिया का कयास लगाया जाने लगा, इसके बाद वहां पर हड़कंप मच गया। हालांकि विशेषज्ञों ने ओटी में मिले बैक्टीरिया को सामान्य बैक्टीरिया करार दिया है। दरअसल,केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में स्थित ओटी की हर महीने …
लखनऊ, अमृत विचार। केजीएमयू के ट्रामा सेंटर स्थित ओटी में बैक्टीरिया मिला है। जिसको लेकर इसे नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरिया का कयास लगाया जाने लगा, इसके बाद वहां पर हड़कंप मच गया। हालांकि विशेषज्ञों ने ओटी में मिले बैक्टीरिया को सामान्य बैक्टीरिया करार दिया है।
दरअसल,केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में स्थित ओटी की हर महीने कल्चर जांच कराई जाती है। जिससे ओटी में हानिकारक बैक्टीरिया की जानकारी हो सके और मरीजों को संक्रमित होने से बचाया जा सके। इस बार भी ओटी की जांच हुई थी,रिपोर्ट आने के बाद ओटी में बैक्टीरिया होने की बात सामने आई। जिससे हड़कंप मच गया,लेकिन विशेषज्ञों ने ओटी में मिले बैक्टीरिया से किसी प्रकार के संक्रमण की बात से इंकार किया है। केजीएमयू के माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग की तरफ से ओटी में बैक्टीरिया की जांच की थी,जिसके बाद स्टेफिलोकोकस व बैसिलस बैक्टीरिया मिले हैं।
केजीएमयू के ट्रामा प्रभारी प्रो.संदीप तिवारी ने बताया कि जो बैक्टीरिया मिले हैं,वह बैक्टीरिया सामान्य तौर पर हवा में मिलते हैं। हमलोग हर महीने ओटी का कल्चर कराते हैं। इस बार भी ओटी कल्चर कराया गया था। इस दौरान जो बैक्टीरिया मिले हैं। इससे मरीजों को कोई नुकसान नहीं होता है।
ये भी पढ़ें-उन्नाव: BJP नेता के भाई की दबंगई, दंपति को घर से खींचकर पीटा, Video वायरल