T20 WC IND vs NED : भारत का विजयी अभियान जारी, नीदरलैंड को 56 रनों से हराकर ग्रुप-2 में नंबर-1 पर पहुंची टीम इंडिया
सिडनी। ताबड़तोड़ क्रिकेट के धुरंधर सूर्यकुमार यादव के 25 गेंद में नाबाद 51 रन, विराट कोहली और रोहित शर्मा के अर्धशतकों के दम पर भारत ने गुरुवार को नीदरलैंड को 56 रन से हराकर टी20 विश्व कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की । पिछले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर चमत्कारिक जीत दर्ज करने …
सिडनी। ताबड़तोड़ क्रिकेट के धुरंधर सूर्यकुमार यादव के 25 गेंद में नाबाद 51 रन, विराट कोहली और रोहित शर्मा के अर्धशतकों के दम पर भारत ने गुरुवार को नीदरलैंड को 56 रन से हराकर टी20 विश्व कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की । पिछले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर चमत्कारिक जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 179 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की टीम इस ‘बेमेल’ मुकाबले में नौ विकेट पर 123 रन ही बना सकी। अब टीम इंडिया साथ चार प्वाइंट्स के साथ ग्रुप-2 में नंबर-1 पर पहुंच गई है।
कप्तान रोहित ने 39 गेंद में 53 रन बनाकर भारतीय पारी की दिशा तय की जबकि पाकिस्तान के खिलाफ असंभव लग रही जीत दिलाने वाले कोहली ने 44 गेंद में नाबाद 62 रन बनाए। कोहली ने दूसरे विकेट के लिये रोहित के साथ 73 और तीसरे विकेट की अटूट साझेदारी में सूर्य के साथ 95 रन जोड़े । के एल राहुल लगातार दूसरी बार नाकाम रहे और 12 गेंद में नौ रन ही बना सके।
राहुल बदकिस्मत रहे क्योंकि दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज पॉल वान मीकेरेन की गेंद उनके पैड को लगी और लग रहा था कि लेग स्टम्प के बाहर है लेकिन कप्तान रोहित ने उन्हें रिव्यू लेने से मना किया । नीदरलैंड के गेंदबाजों ने पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन किया और भारतीय टीम एक विकेट पर 32 रन ही बना सकी। दस ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 67 रन था जिसके बाद सूर्य ने आकर डच गेंदबाजों को आतंकित कर दिया और विश्व कप में पहला अर्धशतक बनाया। अगले दस ओवर में भारत ने 112 रन बनाये । सूर्य ने एक्स्ट्रा कवर और डीप फाइन लेग में कुछ शानदार शॉट्स खेले। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाकर दिखा दिया कि इस प्रारूप में वह भारत के नंबर एक बल्लेबाज क्यो हैं।
टीम इंडिया ने ग्रुप में टॉप किया
टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने के बाद रोहित शुरू में जूझते नजर आये । किस्मत ने उनका साथ दिया जब बायें हाथ के तेज गेंदबाज फ्रेड क्लासेन की गेंद पर टिम प्रिंगल ने उनका आसान कैच छोड़ा । इसके बाद रोहित ने लय में आना शुरू किया और 35 गेंद में अपना अर्धशतक चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से पूरा किया । रोहित को आक्रामक खेलते देख कोहली ने सहायक की भूमिका निभाई और इक्के दुक्के रन लेते रहे । रोहित के आउट होने के बाद कोहली ने जिम्मा संभाला और 37 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे । सूर्य के आने के बाद दोनों ने विस्फोटक बल्लेबाजी का जबर्दस्त नमूना पेश किया।
डच टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरू ही से दबाव में दिखी और तीसरे ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने उसे पहला झटका देकर विक्रमजीत सिंह को आउट किया । इसके बाद अक्षर पटेल ने दोहरे झटके देकर मैक्स ओ डाउड (16) को बोल्ड किया और बास डि लीड (16) को हार्दिक पंड्या के हाथों लपकवाया। स्पिन गेंदबाजों के दबदबे के बीच रविचंद्रन अश्विन ने नीदरलैंड के निचले मध्यक्रम को दबाव में ला दिया। उन्होंने कोलिन एकेरमैन (17) और टॉम कूपर (17) के विकेट लिये।
एकेरमैन का कैच अक्षर ने और कूपर का कैच स्थानापन्न खिलाड़ी दीपक हुड्डा ने लपका । भुवनेश्वर ने अपने दूसरे स्पैल में स्कॉट एडवडर्स (5) को रवाना किया जबकि टिम प्रिंगल का शानदार कैच कोहली ने शमी की गेंद पर दौड़ते हुए लपका । प्रिंगल ने डच टीम के लिये सर्वाधिक 20 रन बनाये । अर्शदीप ने 18वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर लगातार दो विकेट लिये। इसके बाद से भारत की जीत दीवार पर लिखी इबारत की तरह साफ हो गई । भारत को अब 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से खेलना है।
3:55 PM : टीम इंडिया की 56 रनों से जीत
टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को 56 रन से हरा दिया है।
3:35 PM : नीदरलैंड्स के छह विकेट गिरे
नीदरलैंड्स को एक और झटका लगा है। मोहम्मद शमी ने टिम प्रिंगल को 20 के स्कोर पर चलता कर दिया है, विराट कोहली ने उनका कैच पकड़ा। नीदरलैंड्स का स्कोर 87 के स्कोर पर छह विकेट हो गया है।
3:20 PM : भारतीय बॉलर्स के आगे नीदरलैंड पस्त
भारत के आगे नीदरलैंड्स पूरी तरह पस्त नजर आ रही है और सिर्फ 63 के स्कोर पर आधी टीम आउट हो गई है। नीदरलैंड्स को 44 बॉल में 117 रनों की जरूरत है।
3:15 PM : अक्षर पटेल ने कर दिया कमाल
अक्षर पटेल अक्षर ने बैस डी लीड को 16 रन के स्कोर पर चलता कर दिया है। नीदरलैंड्स का स्कोर 9.2 ओवर में 47 पर तीन विकेट हो गया।
2:55 PM : नीदरलैंड ने दो विकेट खोए
भुवनेश्वर कुमार ने नीदरलैंड को पहला झटका दिया। उन्होंने विक्रमजीत सिंह को 9 बॉल में एक रन बनाने के बाद बोल्ड कर दिया। अक्षर पटेल ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई। मैक्स ओडॉड जो 10 बॉल में 16 रन बना चुके थे, उन्हें अक्षर ने बोल्ड कर दिया। पांच ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 22/2 है।
Netherlands lose their openers in the Powerplay.#NEDvIND | ?: https://t.co/9FPx3tOBBe
Head to our app and website to follow the #T20WorldCup action ? https://t.co/76r3b7l2N0 pic.twitter.com/BrZ9MoSPVK
— ICC (@ICC) October 27, 2022
2:25 PM : भारत ने नीदरलैंड को दिया 180 का टारगेट
टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड के सामने 180 रन का टारगेट रखा है। विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा की उम्दा पारियों के दम पर भारत ने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 179 रन बनाए। विराट ने 44 गेंदों पर 62, सूर्या ने 25 गेंदों पर 51 और रोहित ने 39 गेंदों पर 53 रन बनाए। नीदरलैंड के लिए फ्रेड क्लासेन और पॉल वॉन मीकेरन ने 1-1 विकेट लिया।
Half-centuries from @imVkohli (62*), @surya_14kumar (51*) & @ImRo45 (53) as #TeamIndia post a total of 179/2 on the board.
Netherlands innings underway.
LIVE – https://t.co/GVdXQKGVh3 #INDvNED #T20WorldCup pic.twitter.com/LZHF5CN4N8
— BCCI (@BCCI) October 27, 2022
2:05 PM : वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ी
17 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 144/2 है। विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ दी है। कोहली ने 37 बॉल में अपना अर्धशतक पूरा किया। ये टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली की 35वीं फिफ्टी है। पाकिस्तान के खिलाफ धमाल मचाने के बाद अब नीदरलैंड्स के खिलाफ भी विराट रंग में दिख रहे हैं और आखिरी ओवर्स में उनसे बड़े शॉट्स की उम्मीद है।
Virat Kohli brings up back-to-back fifties ?#T20WorldCup | #NEDvIND | ?: https://t.co/9FPx3tOBBe pic.twitter.com/IAUuu33nrZ
— ICC (@ICC) October 27, 2022
1:55 PM : टीम इंडिया की नजर अब बड़े स्कोर पर
16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 128/2 है। सूर्यकुमार यादव ने आते ही बड़े शॉट खेलने शुरू कर दिए हैं। टीम इंडिया की नजर अब बड़े स्कोर पर है। सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों तेजी से रन बना रहे हैं। सूर्या ने 12 बॉल में 26 रन बनाए हैं।
1:42 PM : सूर्यकुमार यादव-विराट कोहली क्रीज पर
12 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 84/2 है। सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं।
1:40 PM : भारत का दूसरा विकेट गिरा
भारत को दूसरा झटका लग गया है। कप्तान रोहित शर्मा 53 रन बनाकर आउट हो गए हैं। रोहित शर्मा ने 39 बॉल की इस पारी में चार चौके, तीन छक्के जमाए हैं।
1:35 PM : रोहित शर्मा की शानदार फिफ्टी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा यहां पूरे रंग में दिख रहे हैं और लगातार चौके-छक्के की बरसात कर रहे हैं। शर्मा ने नीदरलैंड के खिलाफ शानदार फिफ्टी जड़ी दी है। 35 बॉल में रोहित की यह फिफ्टी आई, जिसमें तीन छक्के भी शामिल रहे।
Rohit Sharma departs shortly after reaching his half-century ?#T20WorldCup | #NEDvIND | ?: https://t.co/9FPx3tOBBe pic.twitter.com/XUMqSXzq3x
— ICC (@ICC) October 27, 2022
1:15 PM : कोहली-रोहित क्रीज पर
केएल राहुल का विकेट गिरने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी क्रीज पर है। भारत ने छह ओवर के पावरप्ले में एक विकेट खोकर 32 रन बना लिए हैं।
50-run partnership comes up between @ImRo45 & @imVkohli ??
After 10 overs, #TeamIndia are 67/1
Live – https://t.co/Zmq1aoK16Q #INDvNED #T20WorldCup pic.twitter.com/kZJyhXAOPZ
— BCCI (@BCCI) October 27, 2022
12:58 PM : टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा
टीम इंडिया को नीदरलैंड के खिलाफ पहला झटका लग गया है। उप-कप्तान केएल राहुल सिर्फ नौ रन बनाकर आउट हो गए हैं। तीसरे ओवर की चौथी बॉल पर केएल राहुल LBW आउट हो गए। भारत का स्कोर 11/1
A solid start with the ball for Netherlands in the Powerplay ?#NEDvIND | ?: https://t.co/9FPx3tOBBe
Head to our app and website to follow the #T20WorldCup action ? https://t.co/76r3b7l2N0 pic.twitter.com/uroi1V1bS8
— ICC (@ICC) October 27, 2022
12:50 PM : भारत की बल्लेबाजी शुरू हुई
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरी हैं। दोनों बल्लेबाज पिछले मैच में फेल हुए थे, ऐसे में अब इनसे काफी उम्मीदें हैं।
? Toss & Team News ?@ImRo45 has won the toss & #TeamIndia have elected to bat against Netherlands.
Follow the match ? https://t.co/Zmq1aoK16Q #T20WorldCup | #INDvNED
A look at our Playing XI ? pic.twitter.com/mZZfXwg67d
— BCCI (@BCCI) October 27, 2022
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
नीदरलैंड- मैक्स ओडॉड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स,टिम प्रिंगल, वान वीक, शारीज अहमद, पॉल वान मीकेरन, फ्रेड क्लासेन।
ये भी पढ़ें : ICC T20 WC : रिली रूसो का शानदार शतक, दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 104 रनों से हराया