बरेली: कमांडेंट को लिखी चिट्ठी, चौबारी मेला संपन्न होने तक न कराएं फायरिंग
बरेली, अमृत विचार। 4 नवंबर से 11 तक चौबारी रामगंगा नदी पर लगने वाले मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने रणनीति तैयार कर ली है। इस बार मेले में श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर-ट्राॅली से आने पर रोक के साथ पशु मेला भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। हजारों की संख्या में मेला में पहुंचने वाले …
बरेली, अमृत विचार। 4 नवंबर से 11 तक चौबारी रामगंगा नदी पर लगने वाले मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने रणनीति तैयार कर ली है। इस बार मेले में श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर-ट्राॅली से आने पर रोक के साथ पशु मेला भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। हजारों की संख्या में मेला में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसके दृष्टिगत प्रशासन ने लाल फाटक रोड के साथ चौबारी क्षेत्र की सड़कें भी दुरुस्त कराना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें- बरेली में बन रहा बायोमास ब्रिकेट, वातावरण में ज्यादा कार्बन रोकने में सक्षम
पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता को सड़क मरम्मत कराने के लिए एडीएम प्रशासन की ओर से चिट्ठी पहले ही भेजी जा चुकी है। इसके साथ एडीएम प्रशासन ऋतु पूनिया ने जाट रेजीमेंट के कमांडेंट को चिट्ठी लिखकर 4 से 11 नवंबर तक फायरिंग नहीं कराने का अनुरोध किया गया है। पीएसी कमांडेंट को मेला क्षेत्र में पीएसी तैनात करने को चिट्ठी लिखी है।
8वीं वाहिनी पीएसी के कमांडेंट को बताया है कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामगंगा चौबारी मेला लगेगा। इस वर्ष रामगंगा नदी के जलस्तर की गहराई अत्यधिक है। इस मेले में हजारों महिला-पुरुष स्नान करने पहुंचते हैं। श्रद्धालु एवं स्नानार्थी बिना घाट बने गहराई वाले क्षेत्र में स्नान पूजा आदि करने न जाने पाए, इसलिए उनको रोकने के लिए जनहित में पीएसी बल तैनात करना जरूरी है।
सात दिन तक पीएसी तैनात करवाने की बात कही है। अपर नगर आयुक्त और नगर पालिका आंवला के अधिशाषी अधिकारी को चिट्ठी लिखकर निर्देश दिए हैं कि 8 नवंबर को मुख्य स्नान है। मेला सात दिन तक चलेगा। मेला थाना कैंट और सुभाषनगर क्षेत्र में लगता है। मेले की सफाई व्यवस्था के साथ शौचालय मोबाइल, डस्टबिन, पीने के पानी के टैंकर, कीटनाशक दवाओं की फाॅगिंग आदि की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
पशुओं के टीकाकरण की व्यवस्था करें सीवीओ
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश जारी किए हैं कि मेले में बीमार पशुओं को समय से दवाई आदि की व्यवस्था करें। पर्याप्त मात्रा में डिस्पेंसरी पर पशुओं से संबंधित आवश्यक दवाइयों की व्यवस्था करें। एक पशु चिकित्सक, दो पशुधन अधिकारी, एक फार्मासिस्ट और दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों द्वारा टीकाकरण की सुविधा निर्धारित शुल्क लेकर कराएं। मेले में स्टाफ की ड्यूटी शिफ्टवार लगाएं।
राज्य सेतु निगम के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए हैं कि रामगंगा मेले को अधिकांश श्रद्धालु लाल फाटक से होकर गुजरते हैं। ऐसी स्थिति में मेला में आने-जाने के लिए सड़क की मरम्मत कराएं ताकि आवागमन में कोई असुविधा न हो।
यह भी पढ़ें- बरेली: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के सैकड़ों आवेदकों के स्लॉट निरस्त, जानें वजह