लखनऊ के नाका इलाके में लगी आग, लगातार बुझाने में जुटे फायर फाइटर

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के नाका हिंडोला इलाके में मोबाइल मार्किट में लगी आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। यहाँ पतली-पतली गलियों में मोबाइल फोन की कई सैकड़ा दुकानें हैं , जिनमें शार्ट सर्किट से आग लगी थी। शाम से भड़की आग को बुझाने के लिए लगातार …
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के नाका हिंडोला इलाके में मोबाइल मार्किट में लगी आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। यहाँ पतली-पतली गलियों में मोबाइल फोन की कई सैकड़ा दुकानें हैं , जिनमें शार्ट सर्किट से आग लगी थी। शाम से भड़की आग को बुझाने के लिए लगातार दमकल कर्मी पानी की बौछार फेंक रहे हैं। इस आग में लाखों रुपये के नुक्सान का अंदाजा लगाया जा रहा है। वहीं मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद हैं और पूरे आपरेशन पर नजर बनाये हुए हैं।
ये भी पढ़ें-लखनऊ: एनसीआरबी के आंकड़ों में यूपी में अपराध हुआ कम, योगी मॉडल की हो रही चर्चा