अल्मोड़ा: सीएसआर मद से मदद को आवेदन करें मेधावी

अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी सेवानिवृत्त कर्नल योगेंद्र कुमार ने बताया कि इस वर्ष उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम के कार्पोरेट सोशल रिस्पांस्टिबिलिटी मद के तहत जिलेवार सेवारत रक्षा कार्मिकों और पूर्व सैनिकों के मेधावी छात्रों की पहचान की जानी है। उन्होंने बताया कि जिन छात्रों ने अपनी 12 वीं कक्षा …
अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी सेवानिवृत्त कर्नल योगेंद्र कुमार ने बताया कि इस वर्ष उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम के कार्पोरेट सोशल रिस्पांस्टिबिलिटी मद के तहत जिलेवार सेवारत रक्षा कार्मिकों और पूर्व सैनिकों के मेधावी छात्रों की पहचान की जानी है।
उन्होंने बताया कि जिन छात्रों ने अपनी 12 वीं कक्षा की परीक्षाओं में संबंधित स्ट्रीम में जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हों। उन छात्रों को शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए सीएसआर मद के प्रावधानों के तहत उपनल ऐसे मेधावी छात्रों को सहायता प्रदान करने की व्यवस्था कर रहा है। उन्होंने समस्त छात्रों अभिभावकों से अपील की है कि यदि कोई पात्र छात्र हो तो इसकी सूचना जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में 31 अक्टूबर तक उपलब्ध करा सकते हैं।