बरेली: बिना परमिशन कराया भैंसों का दंगल, पुलिस को भनक तक नहीं लगी

बरेली: बिना परमिशन कराया भैंसों का दंगल, पुलिस को भनक तक नहीं लगी

बरेली, अमृत विचार। गोवर्धन पर्व पर काफी समय पहले से कैंट में स्टेडियम के सामने भैंसों की लड़ाई कराई जाती थी। जिसका सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल्स ने विरोध किया था। तब से इस दंगल पर रोक लगा दी गई थी। बुधवार को कैंट के गोकुलनगरी नदी के पास कुछ …

बरेली, अमृत विचार। गोवर्धन पर्व पर काफी समय पहले से कैंट में स्टेडियम के सामने भैंसों की लड़ाई कराई जाती थी। जिसका सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल्स ने विरोध किया था। तब से इस दंगल पर रोक लगा दी गई थी।
बुधवार को कैंट के गोकुलनगरी नदी के पास कुछ लोगों ने बगैर परमिशन के भैंसों की लड़ाई कराई गई। लड़ाई से पहले लोगों की भीड़ जुट गई। कुछ लोगों ने इसके फोटो बना कर वायरल कर दिया। लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: प्रशासन की नाक के नीचे बिना मंजूरी चल रहा था मेला, मुकदमा होगा दर्ज

कैंट में गोवर्धन पूजा के दिन प्रति वर्ष भैसों की लड़ाई करायी जाती है। लड़ाई पर रोक लगी हुई है लेकिन लोग हर वर्ष इसका आयोजन किसी न किसी तरह से करते हैं। लड़ाई में जीतने वाले को इनाम भी दिया जाता है। बुधवार को भी लड़ाई की सूचना मिलने पर सुबह से ही लोग जुटने शुरू हो गए। भैंसों में जमकर टक्कर हुई और भैसों ने एक-दूसरे को पटखनी दी। वहीं इसका आयोजन कराने वालों ने बताया केवल कुछ समय के लिए धार्मिक परंपरा निभाने के लिए भैसों की लड़ाई कराई गई थी। इस बात का खास ध्यान रखा गया जानवरों को नुकसान न हो।

कैंट में किसी प्रकार की भी भैसों की लड़ाई नहीं हुई है। इस पर प्रतिबंध लगा हुआ है।-बलवीर सिंह, कैंट थाना प्रभारी

ये भी पढे़ं- बरेली: रोडवेज ने बढ़ाये बसों के फेरे, बहनों को नहीं होगी किसी प्रकार की दिक्कत

 

ताजा समाचार

'युवाओं पर लाठीचार्ज क्रूरता की पराकाष्ठा, भाजपा को सिर्फ अपनी कुर्सी बचाना है', प्रियंका गांधी ने साधा निशाना
बांग्लादेश 2024 : भारत पहुंचीं शेख हसीना, सत्ता से नाटकीय बेदखली का भारत के साथ संबंधों पर असर 
हरमनप्रीत सिंह बोले-हॉकी इंडिया लीग ने हमें बुलंदियों तक पहुंचाया, महिला टीम के लिए भी यही अपेक्षा
Bareilly: 'पापा मैं बड़ा अधिकारी बनकर दिखाऊंगी...', BSc की छात्रा ने क्यों की आत्महत्या? परिजन हैरान
Board Exam: एक महीने में बोर्ड एग्जाम की करें तैयारी, मिलेंगे 90 परसेंट से भी ज्यादा 
Kanpur में जूते की फैक्ट्री में लगी आग: कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू, कोई जनहानि नहीं