परिवारिक विवाद : छोटे भाई ने बड़े भाई की सिर कुचलकर की हत्या

परिवारिक विवाद : छोटे भाई ने बड़े भाई की सिर कुचलकर की हत्या

अमृत विचार, रायबरेली। बछरावां थाना क्षेत्र के एक गांव में भाई ने भाई के रिश्तेदार को तार तार करते हुए भाई को मामूली विवाद में बांट से हमला कर मौत की नींद सुला दी। ग्रामीणों को जब घटना की सूचना हुआ तो गांव में हड़कम्प मच गया और मौके पर लोगो भीड़ जमा हो गई। …

अमृत विचार, रायबरेली। बछरावां थाना क्षेत्र के एक गांव में भाई ने भाई के रिश्तेदार को तार तार करते हुए भाई को मामूली विवाद में बांट से हमला कर मौत की नींद सुला दी। ग्रामीणों को जब घटना की सूचना हुआ तो गांव में हड़कम्प मच गया और मौके पर लोगो भीड़ जमा हो गई। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के लिए टीमें रवाना की जिसमें पुलिस को सफलता मिल गई और उसे महराजगंज के टूक गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार बछरांवा थाना क्षेत्र के हसनगंज गांव निवासी गोपी व महाराजदीन दोनों सगे भाई है। गोपी एक किराना की दुकान खोलकर उसी से अपने परिवार का भरण पोषण करता था वही महाराजदीन दिन भर इधर उधर घूमता था। कुछ साल पहले उसे एक हत्या के मामले में उम्रकैद सजा भी हुई थी। कुछ साल पहले ही वो जेल से बाहर आया था।

बुधवार सुबह वो अचानक से अपने भाई गोपी की दुकान पर पहुचा और उससे बीड़ी मांगी इसके बाद दोनों में कुछ विवाद हो गया जिस पर महाराजदीन ने दुकान पर रखे एक बांट से गोपी पर हमला कर दिया जिसमें वह बुरी तरीके से घायल हो और उसकी वही पर उसकी मौत हो गई, उधर हमला कर वह फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक जगदीश यादव ने बताया कि हत्या की सूचना मिली थी।आरोपी को टूक गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- वारदात : अवैध संबंधों में बाधक पत्नी की पति ने गला घोंटकर की थी हत्या

ताजा समाचार

बदायूं: बुधवाई-मल्लाहपुर-करौलिया मार्ग का 17.82 करोड़ से होगा निर्माण, ढाई करोड़ की मिली किस्त
Kanpur: ई ऑफिस प्रणाली से जल्द निस्तारित होंगी शिकायतें, डीसीपी से लेकर थाना प्रभारियों को दिया गया प्रशिक्षण
शाहजहांपुर: डीएम ने दिया लेखपाल को निलंबित करने का आदेश, लापरवाही करने पर फंसे
Sheetala Ashtami 2025 : शीतला अष्टमी पर क्यों चढ़ता है बासी भोग, जाने पूजा की विधि और मुहूर्त 
कानपुर में पुरानी बिल्डिंग का प्लास्टर और दीवार गिरी; हादसे के बाद मची अफरा-तफरी, कोई हताहत नहीं
लखीमपुर खीरी: रेलवे स्टेशन और बस अड्डे जाने वाली सड़क पर गड्ढे, यात्री परेशान