बरेली: फूलों पर महंगाई, गेंदा 200 तो गुलाब 400 रुपये किलो तक बिका

बरेली: फूलों पर महंगाई, गेंदा 200 तो गुलाब 400 रुपये किलो तक बिका

बरेली, अमृत विचार। इस बार दीपोत्सव पर फूलों की खूब मांग रही। गेंदा की मांग सुबह से रात तक रही। गुलाब के फूल ब्लैक में बिके। लोगों ने 400 रुपये किलो तक गुलाब खरीदा, लेकिन बाजार में पूर्ति नहीं पड़ी। गेंदा से घरों को सजाने का क्रेज रहा। सोमवार सुबह करीब 8:00 बजे कुतुबखाना चौक पर सजी …

बरेली, अमृत विचार। इस बार दीपोत्सव पर फूलों की खूब मांग रही। गेंदा की मांग सुबह से रात तक रही। गुलाब के फूल ब्लैक में बिके। लोगों ने 400 रुपये किलो तक गुलाब खरीदा, लेकिन बाजार में पूर्ति नहीं पड़ी। गेंदा से घरों को सजाने का क्रेज रहा। सोमवार सुबह करीब 8:00 बजे कुतुबखाना चौक पर सजी फूलों की मंडी में पैर रखने की जगह नहीं थी। सड़क के दोनों ओर फूलों को सजाए बैठे दुकानदार दो से पांच रुपये मुनाफे पर बेच रहे थे।

ये भी पढ़ें- बरेली: छठ पूजा पर ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना टेढ़ी खीर, कई की वेटिंग लिस्ट पहुंची 200 के पार

यहां 150 रुपये से लेकर 180 रुपये किलो तक थोक में गेंदा बिका, जबकि यही गेंदा मोहल्लों और गलियों में 200 रुपये से लेकर 230 रुपये किलो तक लोगों ने खरीदा। घर, प्रतिष्ठान व दुकानों के मुख्य द्वार को लोग गेंदा के फूल से सजाना शुभ मानते हैं। इसलिए गेंदा की मांग अधिक रही। भीड़ अधिक होने से ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ने लगी तो वहां तैनात पांच से छह होमगार्ड और पुलिस कर्मियों ने व्यवस्था संभाली। घंटाघर से किसी भी तिपहिया वाहन को कुतुबखाना चौक की ओर जाने नहीं दिया। न ही आलमगिरी गंज से सीधे चौक पर जाने की इजाजत दी।

इससे लोगों ने फूलों को लेकर निकलने के लिए गलियों का भी सहारा लिया। गुलाब की मांग इतनी ज्यादा थी कि चार फूलों की माला 10 रुपये से 15 रुपये में लोगों ने खरीदी। गेंदा फूल देर रात तक खरीदे गए। दोपहर से बिहारीपुर रोड पर फूलों की दुकानें सजीं जहां देर रात तक लोगों ने फूल खरीदे। इसके अलावा कमल का फूल थोक में 50 रुपये जोड़ा बिका। यहीं एक फूल मोहल्लों और गलियों में 50 रुपये से लेकर 70 रुपये तक में बेचा गया। ब्रह्मकमल की भी मांग अधिक रही। खिले और अधखिला ब्रह्मकमल 50 रुपये से सौ रुपये तक में बिका।

ये भी पढ़ें- बरेली: दिवाली पर बिजली कटौती से मिली राहत मगर ट्रिपिंग ने किया परेशान