बरेली: दिनभर कई हिस्साें में बाजार रहा बंद, सूर्यग्रहण के बाद खुलीं दुकानें
बरेली, अमृत विचार। सूतक लगने की वजह से सूर्यग्रहण पर लोग खरीदारी करने नहीं आएंगे, यह सोचकर अधिकांश कारोबारियों ने सूर्यग्रहण पड़ने तक अपनी दुकानें बंद रखीं। बरेली कॉलेज रोड, सिविल लाइंस, कालीबाड़ी, सर्राफा बाजार, कुतुबखाना क्षेत्र का आधा बाजार पूर्णरूप से बंद रहा। यहां तक तमाम रेस्टोरेंट और मिठाई के प्रतिष्ठान भी बंद रखे …
बरेली, अमृत विचार। सूतक लगने की वजह से सूर्यग्रहण पर लोग खरीदारी करने नहीं आएंगे, यह सोचकर अधिकांश कारोबारियों ने सूर्यग्रहण पड़ने तक अपनी दुकानें बंद रखीं। बरेली कॉलेज रोड, सिविल लाइंस, कालीबाड़ी, सर्राफा बाजार, कुतुबखाना क्षेत्र का आधा बाजार पूर्णरूप से बंद रहा। यहां तक तमाम रेस्टोरेंट और मिठाई के प्रतिष्ठान भी बंद रखे गए। शाम को सूर्यग्रहण के बाद पूजा अर्चना करके कारोबारियों ने प्रतिष्ठान खोले। बुधवार को गोबर्द्धन और भैयादूज होने को लेकर जैसे दुकानें देर शाम खुलीं, वैसे ही लोग खरीदारी करने पहुंच गए।
ये भी पढे़ं- बरेली: भाजपा कार्यालय पर हुआ दीपोत्सव कार्यक्रम, महानगर अध्यक्ष ने किया पूजन