एक्शन मोड में पुलिस : सड़क पर पटाखा फोड़ने पर की जाएगी कार्रवाई, उपद्रवियों की होगी जग हंसाई

एक्शन मोड में पुलिस : सड़क पर पटाखा फोड़ने पर की जाएगी कार्रवाई, उपद्रवियों की होगी जग हंसाई

अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी पुलिस शहरवासियों से सुरक्षित और शांतिपूर्वक दीपोत्सव के पर्व को मनाने की अपील कर रही हैं। वहीं त्योहारों में सेंधमारी कर उपद्रव फैलाने वाले खुराफातियों से निपटने के लिए विभाग ने रणनीति बनाई है। संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था पीयूष मोर्डिया ने सड़क पर हुड़दंग करने वाले और पटाखा …

अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी पुलिस शहरवासियों से सुरक्षित और शांतिपूर्वक दीपोत्सव के पर्व को मनाने की अपील कर रही हैं। वहीं त्योहारों में सेंधमारी कर उपद्रव फैलाने वाले खुराफातियों से निपटने के लिए विभाग ने रणनीति बनाई है। संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था पीयूष मोर्डिया ने सड़क पर हुड़दंग करने वाले और पटाखा छुड़ाने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

हालांकि, शहर में शांति व्यवस्था बनीं रहे इसके लिए सभी थानेदारों को अलर्ट किया गया है। इसके अलावा बीट सिपाही से लेकर कोतवाली प्रभारी और एसपी रैंक के आलाधिकारियों को पेट्रोलिंग करने का भी निर्देश दिया है, ताकि त्योहार की आड़ में किसी प्रकार की आराजकता न फैले। शहर के व्यस्तम क्षेत्र में पुलिसकर्मी सादे कपड़े में तैनात रहेंगे। यही नहीं लोगों पर निरागरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

दरअसल, ऐसी तमाम घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं कि सड़क पर पटाखा फोड़ते वक्त कई लोगों हादसों का शिकार हो चुके हैं। इन हादसों को ध्यान में रखते हुए इस बार सड़क पर पटाखा फोड़ने पर रोक लगाई गई है। जिसको लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शहरवासियों से सहयोग मांग रहे हैं। उन्होंने बताया कि दीपोत्सव को ध्यान में रखते हुए राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

इसके तहत स्थानीय कोतवाली की मोबाइल टीम अपने-अपने थानाक्षेत्र में पेट्रोलिंग करेंगी। पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई। शार्ट सर्किट या पटाखा से आग लगने की घटनाओं पर जल्द काबू पाने के लिए फायर सर्विस को भी अलर्ट कर दिया गया है। जबकि रात में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस को सख्त कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है। इसमें ट्रिपिलंग और बैगर हेलेमेट के वाहन चलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

पुलिस के साथ पीएसी भी संभालेगी मोर्चा

उन्होंने बताया कि राजधानी में कानून व्यवस्था को बरकरार करने के लिए करीब 45 निरीक्षक, 50 अतिरिक्त इंस्पेक्टर, 03 महिला इंस्पेक्टर, 987 दरोगा 73 महिला दरोगा, 598 हेड कांस्टेबल, 3445 कांस्टेबल, 32 महिला हेड कांस्टेबल, 1837 महिला कांस्टेबल, 7 कंपनी पीएसी और एक कंपनी आरआरएफ की तैनात रहेगी। इनकी नजर खुराफातियों की हरकत पर होगी।

इसके अलावा फायर ब्रिगेड विभाग ने फायर स्टेशन के अलावा घनी आबादी और बाजारों में फायर फाइटर को तैनात किया है। करीब 300 पुलिस कर्मियों चौबीस घंटे अलर्ट मोड पर रहेंगे। जो आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें:- बकरीद : खाकी की हर जगह नजर, खुराफाती बचकर जाएंगे किधर…पढ़ें पूरा मामला

ताजा समाचार