PM Modi Diwali 2022: स्वदेशी हथियार इस्तेमाल होगा तो दुश्मन का हौसला कुचल देगा जवान, PM मोदी ने बताई देश की ताकत

PM Modi Diwali 2022: देशभर में सोमवार को दिवाली का उत्साह जोरों पर है और लोग अपने-अपने तरीके से इस पावन पर्व को मना रहे हैं। वहीं हर साल की तरह इस साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना दिवाली देश की सुरक्षा में सहरद पर मुस्तैद जवानों के साथ मनाया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री …
PM Modi Diwali 2022: देशभर में सोमवार को दिवाली का उत्साह जोरों पर है और लोग अपने-अपने तरीके से इस पावन पर्व को मना रहे हैं। वहीं हर साल की तरह इस साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना दिवाली देश की सुरक्षा में सहरद पर मुस्तैद जवानों के साथ मनाया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही नरेंद्र मोदी पिछले आठ साल से सैनिकों के बीच दिवाली मनाते आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह जम्मू कश्मीर के करगिल पहुंच गए हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने एक बार फिर जोर देकर कहा है कि उनका परिवार सेना के जवान हैं, उन्हें उनके साथ दिवाली मनाना अच्छा लगता है।
Prime Minister Shri @narendramodi has landed in Kargil, where he will celebrate Diwali with our brave soldiers. pic.twitter.com/RQxanDEgDK
— PMO India (@PMOIndia) October 24, 2022
पीएम ने जवानों का दिवाली का मतलब बताते हुए कहा कि असल में दिवाली का सार ही ये है कि आतंक का अंत हो और फिर उसका उत्सव मनाया जाए। करगिल युद्ध के दौरान भी सेना ने इसी तरह से आतंक के फन को कुचल दिया था। एक दिव्य जीत दिलाई थी। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि कोई भी राष्ट्र खुद को तभी सुरक्षित कह सकता है जब उसके बॉर्डर सुरक्षित हों, जब उसकी अर्थव्यवस्था सशक्त हो और जब गरीबों को अपना खुद का घर मिले, हर सुविधा मिले।
प्रधानमंत्री ने इस बात का भी जिक्र किया कि हाल ही में ISRO ने ब्रॉडबेंड का विस्तार करते हुए एक साथ 36 सैटेलाइट स्पेस में छोड़े। पिछले आठ सालों में देश की अर्थव्यवस्था भी 10वें पायदान से पांचवें स्थान पर आ गई है। ये सफलताएं सभी को गर्व करने का मौका देती है। सेना के जवान भी खुश होते हैं। पीएम ने अपने संबोधन में इस बात पर भी जोर दिया पिछले कुछ सालों में सेना में सुधार के लिए कई रीफॉर्म किए गए हैं। फिर चाहे वो बेहतर तालमेल के लिए सीडीएस बनाना रहा हो या फिर बॉर्डर पर अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना हो।
Privileged to spend Diwali with our brave Jawans in Kargil. https://t.co/ZQ0rP8GB8U
— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2022
मोदी ने विरोधियों को चुनौती देते हुए यहां तक कहा कि अगर कोई हमारी तरफ नजर उठाकर देखेगा तो हमारी तीनों सेनाएं उसी की भाषा में मुंहतोड़ जवाब देंगी। उसे परास्त कर दिया जाएगा। पीएम ने इसी कड़ी में आत्मनिर्भरता का भी मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि अगर देश का जवान स्वदेशी हथियार का इस्तेमाल करेगा तो दुश्मन का परास्त होना तो तय होगा ही, जवान का हौसला भी दस गुना बढ़ जाएगा। पीएम ने अपने संबोधन के अंत में एक जोरदार कविता भी सुनाई, उस कविता के जरिए जवानों का हौसला बढ़ाने का काम किया। उन्होंने उस कविता में ब्रह्मोस की ताकत का अहसास भी करवाया और तेजस की उड़ान का भी जिक्र किया। उन्होंने दुश्मनों को संदेश भी दिया और सेना की ताकत पर जोर भी रहा।
मोदी सैनिकों के साथ पिछले आठ साल से दीपावली का पर्व मनाते आ रहे हैं। साल 2014 में जब से पीएम ने प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली है, वह हमेशा ही जवानों संग ही दिवाली का पर्व मनाते हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जवानों के साथ लगातार दिवाली मानते रहे हैं। इससे पहले उन्होंने इस तरह सरहद के अलग-अलग इलाके में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।
ये भी पढ़ें- ‘प्रकाश पर्व जीवन में खुशियां लेकर आए,’ राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मोदी ने दिवाली की दीं शुभकामनाएं