ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की रेस से बाहर हुए जॉनसन, ऋषि सुनक ने की तारीफ

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की रेस से बाहर हुए जॉनसन, ऋषि सुनक ने की तारीफ

लंदन। पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व की दौड़ से अब बाहर हो चुके हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री का चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया है। इसको लेकर ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री चुनाव में उम्मीदवार ऋषि सुनक ने जॉनसन की तारीफ की है। ये भी पढ़ें- ऋषि सुनक लड़ेंगे प्रधानमंत्री …

लंदन। पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व की दौड़ से अब बाहर हो चुके हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री का चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया है। इसको लेकर ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री चुनाव में उम्मीदवार ऋषि सुनक ने जॉनसन की तारीफ की है।

ये भी पढ़ें- ऋषि सुनक लड़ेंगे प्रधानमंत्री पद का चुनाव, कहा- सुधारना चाहता हूं ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था

सुनक ने कहा कि जॉनसन ने ब्रेक्सिट, COVID वैक्सीन रोलआउट और यूक्रेन में युद्ध सहित कुछ सबसे कठिन चुनौतियों में यूके का नेतृत्व किया।

भारतीय मूल के ब्रिटिश राजनेता ऋषि सुनक ने ट्वीट कर कहा कि बोरिस जॉनसन ने ब्रेक्सिट और महान वैक्सीन रोल-आउट दिया। उन्होंने हमारे देश के लिए कुछ सबसे कठिन चुनौतियों का सामना किया और फिर पुतिन और यूक्रेन में उनके बर्बर युद्ध का सामना किया। हम इसके लिए हमेशा उनके आभारी रहेंगे। हालांकि उन्होंने फिर से पीएम के लिए चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह देश और विदेश में सार्वजनिक जीवन में योगदान देना जारी रखेंगे।

ये भी पढ़ें- चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग समय के साथ और भी अधिक शक्तिशाली, जानिए उदय और उनका शासन