ऋषि सुनक लड़ेंगे प्रधानमंत्री पद का चुनाव, कहा- सुधारना चाहता हूं ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था

ऋषि सुनक लड़ेंगे प्रधानमंत्री पद का चुनाव, कहा- सुधारना चाहता हूं ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था

लंदन। भारतीय मूल के पूर्व ब्रिटिश वित्त मंत्री और ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक ने एक बार फिर प्रधानमंत्री पद का चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि वह ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को सुधारना चाहते हैं, पार्टी को एकजुट करना चाहते हैं और देश के लिए कुछ कर गुजरना चाहते …

लंदन। भारतीय मूल के पूर्व ब्रिटिश वित्त मंत्री और ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक ने एक बार फिर प्रधानमंत्री पद का चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि वह ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को सुधारना चाहते हैं, पार्टी को एकजुट करना चाहते हैं और देश के लिए कुछ कर गुजरना चाहते हैं, इसलिए चुनाव में पीएम बनने के लिए खड़े हैं।

ये भी पढ़ें- काबुल में आतंकवादी ठिकाने पर छापेमारी, छह आईएस आतंकवादियों को किया ढेर

ऋषि सुनक ने रविवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में लिज ट्रस की जगह नये नेता के चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की औपचारिक घोषणा कर दी और अर्थव्यवस्था में सुधार की प्रतिबद्धता जताई। बयालीस वर्षीय सुनक संसद में कम से कम 128 टोरी सदस्यों के समर्थन के साथ कंजरवेटिव पार्टी के नेता की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं। उधर, पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के समर्थकों का दावा है कि जॉनसन को कंजरवेटिव पार्टी के नेता की दौड़ में जरूरी आवश्यक 100 सांसदों का समर्थन हासिल है।

हालांकि, जॉनसन ने अपनी उम्मीदवारी का औपचारिक ऐलान अभी नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि कंजरवेटिव पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव त्रिकोणीय हो सकता है, जिसमें सुनक, जॉनसन और पेनी मॉरडॉन्ट शामिल हो सकते हैं।

सुनक ने ट्वीट किया, ‘ब्रिटेन एक महान देश है, लेकिन हमारे सामने बड़ा आर्थिक संकट है। इसलिए मैं कंजरवेटिव पार्टी के नेता और आपके अगले प्रधानमंत्री के लिए दौड़ में शामिल हो रहा हूं। मैं अपनी अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करना चाहता हूं, अपनी पार्टी को एकजुट करना चाहता हूं और अपने देश के लिए काम करना चाहता हूं।’ उन्होंने अपने दृष्टिकोण वक्तव्य में कैबिनेट में वित्त मंत्री के रूप में अपने कामकाज का लेखाजोखा प्रस्तुत किया है।

सुनक ने ट्वीट किया, ‘हमारे सामने और बड़ी चुनौतियां हैं। लेकिन यदि हम सही चुनाव करते हैं तो अवसर असाधारण हैं। मेरा काम करने का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है, हमारे सामने जो सबसे बड़ी समस्याएं हैं, उनसे निपटने की स्पष्ट योजना है और मैं 2019 के घोषणापत्र में किये गये वादों पर काम करुंगा।’ प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने कंजरवेटिव पार्टी में अपने खिलाफ खुले विद्रोह के बाद बृहस्पतिवार को इस्तीफे की घोषणा की थी।

ये भी पढ़ें- दक्षिणी अबयान प्रांत में सैन्य एम्बुलेंस को निशाना बनाकर किया विस्फोट, पांच की मौत