लखनऊ: लुलु मॉल में हंगामा, खरीदारों को संभालने बुलानी पड़ी पुलिस

लखनऊ: लुलु मॉल में हंगामा, खरीदारों को संभालने बुलानी पड़ी पुलिस

लखनऊ, अमृत विचार। विवादों में रहने वाला लुलु मॉल एक बार फिर भ्रामक प्रचार को लेकर विवादों में है। दीपावली को लेकर लुलु मॉल की तरफ से 50 फीसदी फ्लैट छूट देने का प्रचार किया गया, लेकिन जब ग्राहक मॉल पहुंचे तो उन्हें चुनिंदा सामानों में छूट देने की बात कही गई। इसी बात को …

लखनऊ, अमृत विचार। विवादों में रहने वाला लुलु मॉल एक बार फिर भ्रामक प्रचार को लेकर विवादों में है। दीपावली को लेकर लुलु मॉल की तरफ से 50 फीसदी फ्लैट छूट देने का प्रचार किया गया, लेकिन जब ग्राहक मॉल पहुंचे तो उन्हें चुनिंदा सामानों में छूट देने की बात कही गई। इसी बात को लेकर ग्राहकों ने रविवार को मॉल के अंदर ही जमकर बवाल काटा।

पहले तो मॉल में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने अपने स्तर पर विवाद को सुलझाने की कोशिश की। लेकिन, मामला ज्यादा बढ़ने पर पुलिस बुलानी पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया।

बता दें कि लुलु मॉल की तरफ से एक विज्ञापन प्रकाशित कराया गया था। जिसमें मध्य रात्रि 12 बजे से चार बजे तक 50 फीसदी फ्लैट छूट का ऑफर दिया गया था। जिसे देखकर कई ग्राहक मॉल पहुंचे।

ग्राहकों का कहना है कि मॉल की ओर से भ्रमित प्रचार सामग्री प्रकाशित कराई गई। जब लोग मॉल पहुंचे सामान खरीदने तो उन्हें यह कहा गया कि यह ऑफर चुनिंदा सामानों के लिए ही है। मॉल की ओर से वादा पूरा ना करने पर वहां मौजूद ग्राहक हंगामा करने लगे। वहीं, इस मामले में लुलु मॉल प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने चुनिंदा वस्तुओं पर ही छूट की बात कही थी। ग्राहक जो अपनी बात कहकर छूट मांग रहे हैं ऐसे किसी ऑफर के लिए नहीं कहा गया है।

सुशांत गोल्फ सिटी प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा करने वाले लोगों के समझाबुझा कर मामले को शांत करा दिया है। किसी भी पक्ष की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें-उत्तर भारत के ऊर्जा केंद्र के रूप में उभरा जम्मू-कश्मीर का किश्तवाड़ जिला: जितेंद्र सिंह

ताजा समाचार

बहराइच: भाजपा ने दोबारा सौंपी जिलाध्यक्ष की कमान, तो भावुक हो उठे बृजेश पांडेय, देखें वीडियो
मुरादाबाद : आकाश पाल फिर बने भाजपा के जिलाध्यक्ष, समर्थकों में खुशी की लहर
वरिष्ठ भाजपा नेता अन्नू गुप्ता इटावा के जिलाध्यक्ष घोषित; समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर
UP BJP List: भाजपा ने जारी की यूपी के नए जिलाध्यक्षों की लिस्ट, बहराइच में बृजेश पांडेय फिर बने जिलाध्यक्ष
Breaking ::: प्रेमिका की हत्या करने के बाद थाने पहुंचा प्रेमी , बोला कि रेलवे ट्रैक पर फेंक दी है युवती की लाश
बरेली वाले मौलाना की नजर में अब शमी की बेटी गुनहगार ! मनाया था होली का त्योहार