बलिया: सख्त हुआ परिवहन विभाग, ओवरलोड में 144 वाहनों का चालान

बलिया: सख्त हुआ परिवहन विभाग, ओवरलोड में 144 वाहनों का चालान

बलिया, अमृत विचार। ओवरलोड वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग एक्शन में आ गया है। अभियान में एआरटीओ ने बताया अक्टूबर माह में अबतक 144 वाहनों को चालान किया है। इसके अलावा 41 ट्रकों को सीज किया है। इस दौरान एआरटीओ ने वाहनों से 54.93 लाख रुपया जुर्माना भी वसूला है। बता दें कि मांझी के …

बलिया, अमृत विचार। ओवरलोड वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग एक्शन में आ गया है। अभियान में एआरटीओ ने बताया अक्टूबर माह में अबतक 144 वाहनों को चालान किया है। इसके अलावा 41 ट्रकों को सीज किया है। इस दौरान एआरटीओ ने वाहनों से 54.93 लाख रुपया जुर्माना भी वसूला है।

बता दें कि मांझी के जयप्रभा सेतु के रास्ते प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ओवरलोड ट्रकें प्रतिदिन लाल बालू, लोहे की सरिया व अन्य समान लेकर आते है। इस सूचना के आधार पर ही विभागीय अधिकारी व कर्मचारी ओवरलोड वाहनों को रोकने के मिशन में जुट गए है। फलस्वरूप राजस्व को नुकसान पहुंचाने वाले 144 ट्रकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। उल्लेखनीय है कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बीते दिनों एआरटीओ को ओवरलोड रोकने का निर्देश दिया था। इसके बाद विभाग की ओर से एआरटीओ अरुण कुमार राय के नेतृत्व सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-सरकार शहीदों के अरमानों को पूरा करने में नाकाम

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री