बरेली: करोड़ों रुपए की आतिशबाजी बरामद, अवैध रूप से की गई थी स्टोर

बरेली, अमृत विचार। प्रशासन ने अवैध रूप से आतिशबाजी भंडारण पर बड़ी कार्रवाई कर करोड़ों रुपए की आतिशबाजी बरामद की है। पुलिस और प्रशासन की एक टीम सिटी मजिस्ट्रेट अगुवाई में मिनी बाईपास स्थित पटाखा बाजार पहुंची , इसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक गोदाम को चेक किया। यह भी पढ़ें- बरेली: …
बरेली, अमृत विचार। प्रशासन ने अवैध रूप से आतिशबाजी भंडारण पर बड़ी कार्रवाई कर करोड़ों रुपए की आतिशबाजी बरामद की है। पुलिस और प्रशासन की एक टीम सिटी मजिस्ट्रेट अगुवाई में मिनी बाईपास स्थित पटाखा बाजार पहुंची , इसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक गोदाम को चेक किया।
यह भी पढ़ें- बरेली: किला और हरूनगला में दो संविदा कर्मचारियों को लगा करंट, हालत गंभीर
इसके बाद पता चला कि सरकारी शर्तों का पटाखा व्यापारियों ने उल्लंघन किया है। बाद में प्रशासन ने कार्रवाही करते हुए अवैध रूप से स्टोर की आतिशबाजी को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस हार्टमैन रोड़ से स्थित तीन व्यापारियों के गोदाम को चेक करके करोड़ों रूपए की आतिशबाजी अपने कब्जे में ली है।
पुलिस के मुताबिक बरामद आतिशबाजी किसी अनहोनी की बड़ी वजह बन सकती थी। पुलिस ने नियमों की तहत कार्रवाई की है। कार्रवाही के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता के साथ सीओ थर्ड तेजवीर सिंह,इंस्पेक्टर दया शंकर मौजूद रहे।
सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बीते दिन पुलिस को किसी से सूचना मिली थी। लाइसेंस धारक पटाखा व्यापारियों ने तय मानकों से अधिक आतिशबाजी को अपने प्रतिष्ठान के साथ कहीं दूसरी जगह पर भी रख रखा है। लाइसेंस जारी करते समय नियमों के मुताबिक शर्ते है इसके तहत व्यापारियों को अपने परिसर में ही पटाखा रख सकते है। इस बात का यहां उल्लंघन किया गया है। नियम तोड़ने पर विधि संगत कार्रवाई की गई है। फिलहाल तीन गोदामों पर कार्रवाई हुई है।
यह भी पढ़ें- बरेली: किला और हरूनगला में दो संविदा कर्मचारियों को लगा करंट, हालत गंभीर