नैनीताल: आपदाओं से सीख लेकर सफल होने की कोशिश

नैनीताल, अमृत विचार। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान तथा उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी, नैनीताल की ओर से आयोजित कार्यशाला में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केदारनाथ आपदा और अन्य आपदाओं से आपदा प्रबंधन विभाग ने कई सीख ली हैं। इन अनुभवों एवं संबंधित संस्थाओं के सहयोग से विभाग एक ऐसी प्रणाली विकसित करने में सफल …
नैनीताल, अमृत विचार। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान तथा उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी, नैनीताल की ओर से आयोजित कार्यशाला में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केदारनाथ आपदा और अन्य आपदाओं से आपदा प्रबंधन विभाग ने कई सीख ली हैं। इन अनुभवों एवं संबंधित संस्थाओं के सहयोग से विभाग एक ऐसी प्रणाली विकसित करने में सफल होगा, जिससे आने वाले समय में राज्य आपदाओं के दौरान मदद करने में सफल हो सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ आपदा के बाद राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा सुविधाओं, सशक्त संचार व्यवस्था, ऑल वेदर रोड, हेलीपैड्स के निर्माण, शहरी नियोजन जैसे पुनर्निर्माण कार्यों पर विशेष ध्यान दिया गया, फिर भी राज्य के बहुमूल्य संसाधन व समय इस आपदा से उबरने में लगा।
कार्यशाला में विधायक नैनीताल सरिता आर्या, पर्यावरणविद चंडी प्रसाद भट्ट, वरिष्ठ इतिहासकार शेखर पाठक, भगवती प्रसाद पांडे, कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति एन के जोशी, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान के अधिशासी निदेशक ताज हसन, प्रो. सन्तोष कुमार, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के अलावा हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, जम्मू एवं कश्मीर, लद्दाख, असम, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली के विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहे।