दिल्ली में फलफूल रहा है अवैध कारोबार, कंझावला से 28 हजार किलो नकली जीरा बरामद
नई दिल्ली। खाद्य सुरक्षा विभाग एवं दिल्ली पुलिस के एक संयुक्त दल ने एक निर्माण इकाई में छापेमारी कर 28 हजार किलोग्राम नकली जीरा बरामद किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी । उत्तर पश्चिमी दिल्ली के खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार मुसैदा ने कहा कि खाद्य सुरक्षा विभाग और दिल्ली पुलिस की …
नई दिल्ली। खाद्य सुरक्षा विभाग एवं दिल्ली पुलिस के एक संयुक्त दल ने एक निर्माण इकाई में छापेमारी कर 28 हजार किलोग्राम नकली जीरा बरामद किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी । उत्तर पश्चिमी दिल्ली के खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार मुसैदा ने कहा कि खाद्य सुरक्षा विभाग और दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों ने बुधवार को उत्तर पश्चिमी दिल्ली के कंझावला औद्योगिक क्षेत्र में छापेमारी की।
उन्होंने कहा, ‘‘करीब 28,210 किलोग्राम नकली जीरा और कच्चा माल जब्त किया गया है। नकली जीरे का एक नमूना जांच के वास्ते लिया गया है ।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस ने निर्माण इकाई को सील कर दिया है और इस सिलसिल में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है ।
ये भी पढ़ें – कांग्रेस ने जिस रेस्तरां को स्मृति ईरानी से जोड़ा, आयुक्त का लाइसेंस निलंबित करने से इनकार