हल्द्वानी: धनतेरस पर उछलेगा बाजार, मिल सकती है वाहनों पर वेटिंग

हल्द्वानी, अमृत विचार। दीपावली पर्व को लेकर बाजार में रौनक दिखने लगी है। लोग बड़ी संख्या में खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंच रहे हैं। बात अगर वाहन की करें तो हर साल की तरह लोग इस साल भी धनतेरस पर नया वाहन घर लाने के लिए शोरूम में पहुंच रहे हैं। लोग अपने फैवरेट …

हल्द्वानी, अमृत विचार। दीपावली पर्व को लेकर बाजार में रौनक दिखने लगी है। लोग बड़ी संख्या में खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंच रहे हैं। बात अगर वाहन की करें तो हर साल की तरह लोग इस साल भी धनतेरस पर नया वाहन घर लाने के लिए शोरूम में पहुंच रहे हैं। लोग अपने फैवरेट कलर और मॉडल की बुकिंग करवा रहे हैं, ताकि ठीक धनतेरस के दिन वह अपने वाहन की डिलीवरी पा सकें।

शहर में सबसे ज्यादा कार बुकिंग मारूती में हुई हैं और धनतेरस पर तकरीबन 450 कार डिलीवर की जानी हैं। वहीं दोपहिया वाहनों में हीरो मोटर्स में 150 तो उसके बाद अन्य कंपनियों के शोरूम में औसतन 30 से 40 वाहनों की बुकिंग हुईं हैं। बहरहाल, कार बाजार में प्रीमियम सेग्मेंट की कारों की भी औसतन 20 से 30 कारों की बुकिंग हो चुकी हैं, जिनमें 18 लाख से लेकर 48 लाख तक की कारें शामिल हैं।

कार विक्रेताओं और खरीदारों में इस बात की भी चिंता है कि डिमांड के मुताबिक शोरूम पर फैक्टरी से कारों की सप्लाई ही नहीं हो पा रही है। ज्यादातर गाड़ियों की सप्लाई राजस्थान, चेन्नई, गुजरात, गुरुग्राम, हरियाणा और पुणे से होती है, लेकिन कार में लगने वाले बेहद अहम पार्ट सेमी कंडक्टर की सर्वाधिक सप्लाई करने वाले तीन देश चीन, जापान और ताईवान से पर्याप्त आयात नहीं हो पा रहा है। इससे फैक्टरी से भी गाड़ियों की सप्लाई बाधित हो गई है, जिसकी वजह से सभी कंपनियों की कारों में एक से डेढ़ साल तक की वेटिंग भी चल रही है।

समय पर डिलीवरी प्राथमिकता
महिंद्रा मोटर्स, हल्द्वानी के जीएम इमरान खान, मारूति एरीना के मैनेजर गिरीश चंद्र पांडे ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता ग्राहकों को समय पर वाहन डिलीवर करवाना है। उनकी कोशिश यही है कि अधिक से अधिक लोगों को धनतेरस के दिन वाहन मिल जाए।

बर्तन बाजार में लगी भीड़
दीपावली पर बर्तनों की खरीदारी खूब होती है इसलिए अभी से बाजार में बर्तनों की दुकानों में भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। मंगलवार को भी बाजार में रौनक रही लोगों ने खूब बर्तनों की खरीदारी की। बर्तन विक्रेताओं और अन्य कारोबारियों की मानें तो इस बार सामान में 20 के करीब प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिल रही है। जो मर्ति, थाली, खील, खिलौने आदि पिछले साल 100 से 200 रुपये में मिलती थी वह इस बार 130 से 280 के बीच मिल रही है।