हल्द्वानी: जन्मदिन पर जश्न मनाने निकले छात्र को मिली मौत

हल्द्वानी: जन्मदिन पर जश्न मनाने निकले छात्र को मिली मौत

हल्द्वानी, अमृत विचार। जन्मदिन का जश्न मनाने निकले युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव पूरी रात फायर स्टेशन के पास सड़क किनारे पड़ा रहा। सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बेटे की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा है। सुभाषनगर बिंदूखत्ता लालकुआं निवासी …

हल्द्वानी, अमृत विचार। जन्मदिन का जश्न मनाने निकले युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव पूरी रात फायर स्टेशन के पास सड़क किनारे पड़ा रहा। सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बेटे की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा है।

सुभाषनगर बिंदूखत्ता लालकुआं निवासी नीरज मेहरा (23) पुत्र हर सिंह मेहरा बीएससी का छात्र था। घर में मां कमला देवी व बड़ा भाई है। मृतक के बड़े भाई ने बताया कि नीरज का बीती 17 अक्टूबर को जन्मदिन था। शाम घर पर पार्टी हुई थी और उसने केक भी काटा था। शाम करीब साढ़े सात बजे नीरज घर से यह कहकर निकला कि वह घूमने जा रहा है। वह घर से बगैर वाहन के निकला था और रात में हल्द्वानी पहुंच गया। यहां फायर स्टेशन के पास उसका शप पड़ा मिला।

पुलिस के अनुसार रात में संभवत: किसी वाहन ने नीरज को टक्कर मार दी। वह रात भर अंधेरी सड़क किनारे पड़ा रहा और उसकी मौत हो गई। सुबह राहगीरों की नजर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची मेडिकल चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर, सुबह मृतक के मोबाइल पर फोन करने पर घरवालों को हादसे की खबर मिली तो कोहराम मच गया। परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को पंचनाम भरकर पोस्टमार्टम कराया। जिसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

रात भर फोन करते रहे घरवाले
परिजनों की मानें तो नीरज आमतौर पर रात भर से बाहर नहीं रहता था। जन्मदिन होने के कारण घर वालों ने रात होने के बावजूद समझा कि नीरज शायह दोस्तों के साथ होगा।हालांकि जब रात ज्यादा होने पर भी वह घर नहीं पहुंचा तो घरवालों ने नीरज को फोन करना शुरू किया, लेकिन फोन नहीं उठा। उसके दोस्तों को भी फोन करने पर कुछ पता नहीं चला। इस पर घरवालों की चिंता बढ़ गई और उन्होंने उसकी तलाश शुरू की।

ताजा समाचार

बहराइच: वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर मुस्लिमों ने पढ़ी अलविदा की नमाज
IPL 2025 : हार्दिक पांड्या की वापसी से मुंबई को मिलेगी मजबूती, मोहम्मद सिराज की लय गुजरात के लिए चिंता का सबब 
Bareilly: शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से किया था दुष्कर्म, दोषी को मिली 10 साल की कैद
सीएम रेखा गुप्ता ने झुग्गी बस्तियों की बदहाली, स्वास्थ्य सेवाओं और परिवहन व्यवस्था पर कैग की रिपोर्ट को लेकर किया AAP पर हमला
Earthquake : म्यांमार-थाईलैंड की हर संभव मदद के लिए तैयार भारत, भूकंप से मची तबाही पर बोले पीएम मोदी
Operation Langda: पुलिस एनकाउंटर में दो लुटेरे गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली : लूटे गए गहने और हथियार बरामद