बरेली: महापौर ने 10 हजार बंदरों को पकड़ने की इजाजत मांगी, जानें वजह
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में बंदरों के आतंक से लोगों को घर में रहना पड़ रहा है। महापौर उमेश गौतम ने कहा कि बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं। हमने 10 हजार बंदरों को पकड़ने की अनुमति मांगी है। उम्मीद है कि अनुमति इसी महीने मिल जाएगी, फिर खतरनाक बंदरों को जंगल में …
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में बंदरों के आतंक से लोगों को घर में रहना पड़ रहा है। महापौर उमेश गौतम ने कहा कि बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं। हमने 10 हजार बंदरों को पकड़ने की अनुमति मांगी है। उम्मीद है कि अनुमति इसी महीने मिल जाएगी, फिर खतरनाक बंदरों को जंगल में छोड़ा जाएगा।
यूपी के बरेली में जनता बंदरों के आतंक से काफी परेशान है। बंदरों की वजह से लोगों के दैनिक जीवन पर काफी असर पड़ रहा है, जिसकी वजह से लोग अपने घरों के अंदर रहने के लिए मजबूर हैं। ऐसे में यहां के महापौर उमेश गौतम ने 10 हजार बंदरों को पकड़ने के लिए इजाजत मांगी है। उन्होंने बताया, बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं। हमने 10 हजार बंदरों को पकड़ने की अनुमति मांगी है। उम्मीद है कि अनुमति इसी महीने मिल जाएगी, फिर खतरनाक बंदरों को जंगल में छोड़ा जाएगा।
ये भी पढ़ें : बरेली: शहर में बंदरों का आतंक, सभासदों ने दिया नगर निगम में एप्लिकेशन
इससे पहले इससे पहले आगरा स्थित ताजमहल में बंदरों के आतंक की कुछ खबरें सामने आई थी। दरअसल, बंदरों के आतंक ने यहां आने वाले पर्यटकों का बुरा हाल कर दिया है। पर्यटकों को उत्पाती बंदरों से बचाने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के कर्मचारियों को तैनात किया गया था, लेकिन फिर भी ऐसी घटनाएं कम होने का नाम नहीं हुई। उसी वक्त बंदरों ने एक स्पैनिश महिला पर हमला कर दिया था और उसके पैर में काट लिया था। जिससे उसके पैर में खून निकलने लगा, तब उसका उपचार किया गया।
ये भी पढ़ें : Video: वृंदावन पहुंचे मथुरा DM, चश्मा लेकर भागा बंदर, अफसरों के छूटे पसीने
इससे पहले मथुरा और वृंदावन में बंदरों का आतंक की खबरें सामने आई थी। तब वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर हादसे की जांच करने गए डीएम नवनीत सिंह का चश्मा एक बंदर ने छीन लिया था। जिसके बाद इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। बता दें कि इन दोनों ही घटनों को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सवाल खड़े किए थे।
ये भी पढ़ें : बरेली: रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर बंदरों का आतंक, यात्रियों का सामान छीनकर ले जा रहे, भगाने पर हो रहे हमलावर