वाहन चोरी से अर्जित 5.33 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

मुरादाबाद/संभल/अमृत विचार। वाहन चोरों का गिरोह बनाकर अवैध तरीके से करोड़ों की कमाई करने वाले पूर्व प्रधान के एक फरार बेटे की 5.33 करोड़ रुपये की संपत्ति सोमवार को नोएडा पुलिस ने कुर्क की। कुर्की की कार्रवाई मुरादाबाद और संभल में एक ही दिन हुई। पूर्व प्रधान की बेटे की करतूत आम होने से स्थानीय …
मुरादाबाद/संभल/अमृत विचार। वाहन चोरों का गिरोह बनाकर अवैध तरीके से करोड़ों की कमाई करने वाले पूर्व प्रधान के एक फरार बेटे की 5.33 करोड़ रुपये की संपत्ति सोमवार को नोएडा पुलिस ने कुर्क की। कुर्की की कार्रवाई मुरादाबाद और संभल में एक ही दिन हुई। पूर्व प्रधान की बेटे की करतूत आम होने से स्थानीय लोग दांतों तले अंगुली दबा रहे हैं।
गौतम बुद्ध नगर सेक्टर 58 के इंस्पेक्टर राजीव सोमवार को असमोली थाने पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल को उन्होंने बताया के असमोली थाना क्षेत्र के मढन गांव का रहने वाला खलील अहमद चौधरी पुत्र शरीफ अहमद उर्फ इदरीश वाहन चोरों के अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य है। उसके खिलाफ नोएडा के सेक्टर-24 कोतवाली में एक दर्जन से अधिक बाइक चोरी, कार चोरी, स्पेयर पार्ट की चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। आठ माह पहले गैंगस्टर उसके खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ। खलील की हिस्ट्री शीट खोली गई।
न्यायालय ने फरार अभियुक्त की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया है। नोएडा पुलिस के मुताबिक खलील के पास सम्भल व मुरादाबाद में पांच करोड़ 33 लाख की अचल संपत्ति है। अपराध से अर्जित संपत्ति कुर्क करने नोएडा पुलिस पहले असमोली के अकबरपुर गहरा गांव पहुंची। वहां मकान के अलावा एक प्लाट पुलिस ने जब्त किया। बाइक एजेंसी के गेट पर ताला जड़कर उसे सील कर दिया गया। पुलिस ने वहां कुर्की को बोर्ड लगाया।
मढन गांव में खलील के दो प्लाट के गेट ताला डाल कर सील लगा दिया गया। इसके बाद मुरादाबाद के पाकबड़ा स्थित हाईवे पर दस्तरखान नाम का होटल कुर्क करते हुए उसे सीज कर दिया। नोएडा पुलिस के मुताबिक कुर्क होटल की कीमत दो करोड़ रुपये है। होटल सीज होने का बोर्ड नोएडा पुलिस ने वहां चस्पा कर दिया। खलील अहमद की पत्नी नफीसा ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ चुकी है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: रिश्ते से इंकार पर कर लिया नाबालिग प्रेमिका का अपहरण