खबर का असर : जागे जिम्मेदार, सड़कों से हटाया गया अतिक्रमण

खबर का असर : जागे जिम्मेदार, सड़कों से हटाया गया अतिक्रमण

अमृत विचार, अयोध्या। सड़कों तक फैले अतिक्रमण को लेकर सो रहे जिम्मेदार सोमवार को ‘अमृत विचार’ की खबर देखकर जाग गए। आनन-फानन में निगम अधिकारी अतिक्रमण हटवाने के लिए निकले और क्षेत्रों में जाकर कार्रवाई शुरू कर दी। बता दें जून में कुछ दिन तक शासन के फरमान पर अतिक्रमण हटाने की कवायद के बाद …

अमृत विचार, अयोध्या। सड़कों तक फैले अतिक्रमण को लेकर सो रहे जिम्मेदार सोमवार को ‘अमृत विचार’ की खबर देखकर जाग गए। आनन-फानन में निगम अधिकारी अतिक्रमण हटवाने के लिए निकले और क्षेत्रों में जाकर कार्रवाई शुरू कर दी।

बता दें जून में कुछ दिन तक शासन के फरमान पर अतिक्रमण हटाने की कवायद के बाद जिला प्रशासन और नगर निगम शांत बैठ गए थे, जिसके चलते धीरे-धीरे अतिक्रमण ने फिर जहां के तहां पैर पसार लिए, जिससे लोगों का राह चलना दूभर हो गया। इस दौरान लागू की गई वन वे ट्रैफिक व्यवस्था भी छिन्न-भिन्न हो गई।

इसे लेकर जनता की दिक्कतों को देखते हुए सोमवार के अंक में ‘अमृत विचार’ ने ‘शहर में सड़क की पटरियां फिर अतिक्रमण का शिकार’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसी को लेकर जिम्मेदारों की नींद टूटी और अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया। अभियान के तहत रोडवेज व आसपास जेसीबी गरजने लगी। देखते ही देखते दर्जनों ठेले व गुमटियों को जेसीबी से लाद कर नगर निगम में ढेर करवा दिया गया।

नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने सिविल लाइंस से लेकर सआदतगंज तक सड़क के दोनों ओर से ठेले व गुमटियां हटवा दीं। काफी दिनों बाद चले अभियान को लेकर अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा गया है। जिम्मेदारों के मुताबिक अन्य क्षेत्रों में भी अभियान चला कर सड़कों तक फैले अतिक्रमण को हटवाने का कार्य किया जाएगा।

इसके लिए अधिक अतिक्रमण वाले क्षेत्रों को पहले चिह्नित किया जा रहा है। बता दे कि रिकाबगंज से लेकर चौक और फतेहगंज समेत कई क्षेत्रों में जबरदस्त अतिक्रमण के कारण लोगों का पैदल चलना तक दुश्वार हो गया है। अभियान को लेकर जिला प्रशासन को संज्ञानित करते हुए नगर निगम ने पुलिस विभाग से भी सहयोग मांगा है।

वहीं सोमवार को निगम के प्रभारी प्रवर्तन अधिकारी नायब सूबेदार डीके सिंह ने बताया कि नगर आयुक्त के आदेश पर अतिक्रमण हटवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान निरंतर चले इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है। कतिपय कारणों से बीच में अभियान में अवरोध आ गया था।

यह भी पढ़ें:- मुरादाबाद : सावधान! पुलिस प्रशासन के पहरे में शहर की सड़कों पर घूम रही मौत