बरेली: फंदे से लटका मिला टीचर का शव, हत्या की आशंका
बरेली, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में एक टीचर का शव फंदे पर लटका मिला। स्टाफ को जब घटना की सूचना लगी तो स्टाफ ने इसकी सूचना कॉलेज के अधिकारियों को दी। घटना की सूचना से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार …
बरेली, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में एक टीचर का शव फंदे पर लटका मिला। स्टाफ को जब घटना की सूचना लगी तो स्टाफ ने इसकी सूचना कॉलेज के अधिकारियों को दी। घटना की सूचना से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें:-बरेली कॉलेज में लगा प्रशिक्षण स्वरोजगार कैंप, पांच दिन चलेगा ट्रेनिंग प्रोग्राम
जिले के आयुर्वेदिक कॉलेज के एक टीचर ने देर रात फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सुबह दरवाजा न खुलने पर कॉलेज के स्टाफ ने टीचर के परिजन और पुलिस को बुला लिया। जिसके बाद दरवाजा तोड़कर पुलिस कमरे में घुसी। जहां टीचर का शव पंखे से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शाहजहांपुर के बंडा करेली के रहने वाले जतिन शर्मा फरीदपुर के आरके इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिकल साइंस में टीचर थे। जतिन ने एक माह पहले ही इंस्टीट्यूट में ज्वाइंनिंग की थी। बताया जा रहा है कि टीचर शराब पीने का आदि था। वह कई दिनों से डिप्रेशन में था, और अपने परिजनों से बातचीत भी नहीं कर रहा था। जिसके बाद परिजनों ने कॉलेज के स्टाफ को कॉल कर बात कर टीचर के हालचाल लिए थे।
पुलिस ने बताया कि रात में भी परिजनों ने कॉलेज स्टाफ को फोन किया था। आज सुबह काफी देर तक टीचर के न आने पर कॉलेज स्टाफ कॉलेज में ही बने उनके कमरे में पहुंचा। कमरा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने के बाद भी अंदर से कोई आवाज नहीं आई। जिसके बाद कॉलेज स्टाफ ने टीचर के परिजन और पुलिस को सूचना देकर बुला लिया।
इसके बाद पुलिस ने परिजनों और कॉलेज स्टाफ की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसी। जहां जतिन का शव पंखे से लटक रहा था। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। टीचर की शादी को लेकर बातचीत चल रही थी। पुलिस ने बताया कि सुसाइड का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें:-बरेली: फीकी रहेगी आशा कार्यकत्रियों की इस बार की दीवाली, नहीं मिला लंबे समय से भुगतान